सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धान के अवैध भण्डारण और परिवहन पर कार्यवाही की गई है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि जांच दल द्वारा आज शुक्रवार को सुयश ट्रेडर्स ग्राम कोलियारी में शत्रुघन सोनकर एवं न्यू सुयश ट्रेडर्स ग्राम कलारतराई में और शीतलकुमार बग्गा ग्राम संबलपुर के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की गई।
जहां सुयश ट्रेडर्स ग्राम कोलियारी में 291 कट्टा (116.4 क्विंटल), न्यू सुयश ट्रेडर्स ग्राम कलारतराई में 786 कट्टा (314.4 क्विंटल) तथा शीतल कुमार बग्गा ग्राम संबलपुर की दुकान में 54 कट्टा (21.60 क्विंटल) अवैध धान का भण्डारण पाए जाने पर उक्त तीनों फर्म संचालकों के विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 452.4 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है।
मालूम हो कि समर्थन मूल्य में धान की खरीदी अब शुरू हो चुकी है, ऐसे में अवैध रूप से धान का भंडारण करने वालों पर खाद्य विभाग की नजर चौकस हो जाती है, यही कारण है कि इस तरह की कार्यवाहियां आगे कुछ समय तक नजर आएंगी।