सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम मड़ेली चिरईया खार के पास मैदान में 02 अलग-अलग फड़ो में जुआ खेल रहे कुल 18 जुआरियों से 1,03,050/- रुपए नगद एवं 02 बंडल 52 पत्ती ताश जप्त कर उनके विरुद्ध चौकी बिरेझर में वैधानिक कार्यवाही की गई है।
मालूम हो कि चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मड़ेली भाठापारा, चिरईया खार के पास मैदान में जुआ फड़ चल रहा है, सूचना पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान में जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो कि आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 10 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 59850/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर बिरेझर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही ग्राम मड़ेली भाठापारा चिराईया खार के पास मैदान में अर्थात उसी स्थान पर जुआ खेल रहे दूसरे फड़ सें 08 जुआरियों को घेराबंदी कर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके कब्जे से नगदी रकम 43200/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर बिरेझर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.चंद्रकांत साहू, प्रआर.शेष नारायण पांडेय, दारा चंद्राकर, सोहन ध्रुव, हेमू साहू, हरीश साहू, महेश पटेल, आर०जितेंद्र चंद्राकर, कमलेश विश्वकर्मा, नंदू ध्रव, विमल पटेल, सागर मिश्रा, गिरीश मिश्रा, भागवत खांडेकर, महेंद्र सिन्हा, महिला आरक्षक प्राची गुप्ता एवं अन्य चौकी स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।