सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- जिले के तमाम लोक सेवा केंद्रों के आधार ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों के लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं। जिससे कि जिले में आधार पंजीयन व सुधार कार्य के लिए जिले के नागरिकों को भटकना पड़ सकता है। जिसके लिए उनके द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी धमतरी व कलेक्टर धमतरी को ज्ञापन सौंपा गया है।
आधार ऑपरेटरों ने बताया कि वे अपनी समस्याओं के लेकर बीते कई महीनों से छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS) के दफ्तर का चक्कर लगाए साथ ही उनसे पत्राचार भी किया बावजूद उनकी मांगों को लेकर किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई। जिससे हताश आधार ऑपरेटर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल के रास्ते निकल चुके हैं।
उनकी प्रमुख मांगे ये हैं…
वर्तमान में UIDAI ने आधार केन्द्र को लेकर नई गाईडलाईन जारी की है जिसके अनुसार पूरे राज्यभर के आधार केन्द्रों को शासकीय परिसर में संचालित करते हुए In-House मॉडल में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसमें गाईडलाईन के अनुसार आधार केन्द्रों में आधार किट (लैपटॉप + फिंगर स्लैप+आईरिस+फोकस लाईट+कैमरा+जीपीएस इत्यादि ) एजेंसी CHIPS के द्वारा आधार केन्द्रों को मुहैया कराई जायेगी। लेकिन वर्तमान में CHiPS एजेंसी के पास ऐसी कोई किट है ये हमारी जानकारी में नहीं है, ऐसी स्थति में जो चिप्स एजेंसी के अंतर्गत कार्य कर रहे है उनका कार्य बंद होने की स्थिति तक पहुंच चुका है, जिससे आधार ऑपरेटर बेरोजगारी की कगार में पहुंच चुके हैं। कुछ दिन पहले एजेंसी के द्वारा आधार केन्द्रों को In-House मॉडल में शिफ्ट करने हेतु जिला स्तर पर एग्रीमेंट कराया गया है। जिसमें आधार संचालकों ने अपनी स्वयं की आधार किट जो उन्होंने खुद ही क्रय की है इस पर UIDAI का कहना यह है कि मशीनें एजेंसी की होगी तभी आप कार्य कर पायेंगे अन्यथा नही कर पायेंगे।
प्रदेशभर में आधार कार्य कर रहे 2000 से ज्यादा आधार संचालक जिनका नये एवं अनिवार्य अपडेट का कमीशन भुगतान दिसम्बर 2022 से अब तक नहीं किया गया है, जिसकी राशि ज़िलेभर की लगभग 50 लाख से ज्यादा है। चिप्स सीईओ व आधार प्रोजेक्ट इंचार्ज को कई बार कार्यालय जाकर समिति द्वारा निवेदन किया जा चुका है जिसके एवज में सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
आधार ऑपरेटर को शासन द्वारा समय समय पर शहरी व ग्रामीण इलाकों में शिविरों में भेजा जाता है जहां आते जाते समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है साथ ही आधार सेंटरो में ऑपरेटरो से मारपीट तथा दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आ चुकीं हैं जिसमे आधार मशीनों की क्षति भी हुई है ऐसी स्थिति को देखते हुए 50 लाख तक का बीमा ऑपरेटर तथा उनकी मशीनों का शासन द्वारा करवाया जाए।
बता दें कि छ.ग. आधार यूनियन ने 18 नवंबर से सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया हैं। लेकिन धमतरी जिला युनियन ने 14/11/2024 से ही सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया है। मतलब कल 14/11/2024 से ही अनिश्चितकालीन आधार पंजीयन कार्य बंद रहेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से कमल विश्वकर्मा, संजय साहू, योगेश सोनी, थानुराम, शेष नारायण, कारण विश्वकर्मा, मिथलेश पटेल समेत अन्य लोग शामिल रहे।