हैदराबाद के कारोबारी और हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने वाले उत्सव दीक्षित मुसीबत में घिर गए हैं।
सड़क पर उलटी-सीधी ड्राइविंग करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्सव पर आरोप है कि उन्होंने अपनी लग्जरी पोर्श कार को पार्क की दीवार से टकरा दी।
पुलिस ने बताया, शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब एक पोर्श कार केबीआर पार्क की बाउंड्री से टकरा गई। कार ने एक पेड़ को भी ठोकर मारी।
इसके अलावा बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा गिरर गया है। वहीं कार के भी आगे का हिस्सा डैमेज हुआ है और पहिया टूट गई हैं। दीक्षित मौके से भाग गए थे लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
33 साल के उत्सव पर आरोप है कि वह लापरवाही के साथ ड्राइविंग कर रहे थे और वह कार को काबू नहीं कर पाए। पुलिस ने बताया, कानून के मुताबिक उत्सव का अल्कोहल और ड्रग टेस्ट करवाया जाएगा।
बंजारा हिल पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ बीएनसी और मोटर वीइकल ऐक्ट की धाराओं में केस लिखा गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने का भी मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना की जानकारी एक शख्स ने डायल 100 पर फोन करके दी थी।
पोर्श कार पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। बाद में नंबर प्लेट टूटी-फूटी हालत में कार के अंदर ही मिली। उत्सव के लाइसेंस को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस भेज दिया गया है।
वहीं कोर्ट ने भी पुलिस को निर्देश दिया है कि बीएनएस के सेक्शन 35 के तहत उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर किया जाए। उनके बयानों की रिपोर्ट कोर्ट में जमा की जाएगी।