प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):
आज 03 नवंबर 2024 को भाई दूज है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है।
इस दिन बहनें भाई की दीर्घायु और सुखी जीवन के लिए यमराज की पूजा करती हैं और भाई का तिलक करके मिठाई खिलाती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई को घर पर बुलाना चाहिए और उसे भोजन कराना चाहिए।
इससे भाई की आयु बढ़ती है। इसके साथ ही इस दिन भाई को तिलक करने के दौरान पूजा थाली में कुछ चीजों को शामिल करना महत्वपूर्ण माना गया है। आइए जानते हैं कि भाई दूज की तिलक थाली में क्या-क्या होना चाहिए?
तिलक की थाली में रखें ये चीजें :
रोली, चंदन,अक्षत और कलावा – पूजा की थाली में सबसे पहले रोली, चंदन,अक्षत और कलावा रखें। अक्षत को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है। तिलक के बिना यह त्योहार अधूरा है। इसके साथ ही भाई की कलाई पर कलावा जरूर बांधे।
सुपारी, नारियल और चांदी का सिक्का : तिलक की थाली में ए#FestivalPreparationक सुपारी रखें। यह भगवान गणेश का प्रतीक माना गया है। चांदी का सिक्का धन-वैभव बनाए रखता है और नारियल नेगेटिविटी कम करता है।
मिठाई और फूल माला : इसके अलावा भाई को तिलक करने के बाद पहनाने के लिए फूल माला रखें और मुंह मिठा कराने के लिए भाई की फेवरेट मिठाई थाली में रख लें और केला रखें। मान्यता है कि इससे खिलाने से गुरु ग्रह मजबूत होता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।