सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- जिले के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का फिर एक प्रयास किया गया है जहां हनुमान मंदिर की मूर्ति को अज्ञात शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया है, साथ ही मंदिर के गर्भगृह में गंदगी भी की गई है। जिससे हिन्दू समाज के लोग आक्रोशित हैं।
मालूम हो कि नगरी विकासखंड के थाना नगरी क्षेत्र के ग्राम छिपली में ग्रामवासियों ने मिलकर भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित किए थे। जहां रोज ग्रामीणों के द्वारा आरती पूजा अर्चना की जाती थी।
मंगलवार की सुबह भी जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर प्रांगण में पहुंचे तो देखा प्रतिमा अपने स्थान में नही थी, उस स्थान पर पान गुटखा की गंदगी थी।
मंदिर से सौ मीटर दूरी पर हनुमान जी की प्रतिमा खंडित अवस्था में मिली। जिसके बाद हिन्दू समाज काफी आक्रोशित हो गया और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता धमतरी एसपी कार्यालय पहुंचे।
जहां हिंदू युवकों ने जय श्री राम का नारा लगते हुए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है, और चेतावनी दी है कि 7 दिनों के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बहरहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।