बदसलूकी रोकने को यहां पुलिसकर्मियों को लगाए जाएंगे बॉडी कैमरे, ड्यूटी के दौरान होगी रिकॉर्डिंग…

भुवनेश्वर-कटक में अब पुलिस थानों के रिसेप्शन पर काम करने वाले कर्मचारियों को बॉडी कमैरे पहनने होंगे।

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों, अन्य कर्मचारियों और वहां आने वाले लोगों के व्यवहार पर नजर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

भरतपुर पुलिस स्टेशन पर सेना के अधिकारी के साथ बदसलूकी और खंडगिरि थाने में महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने यह आदेश दिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर के कई थानों में रविवार से ही इन नियमों को लागू कर दिया गया है। कमिश्नर ऑफ पुलिस एस देवदत्ता ने पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।

इससे पुलिसकर्मियों और थाने में आने वाले लोगों के व्यवहार पर नजर रखी जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बताया कि पुलिसकर्मियों का व्यवहार भी नम्र होना चाहिए।

इसके अलावा सारे काम कानून के दायरे में होने चाहिए। इसके लिए लगातार निगरानी करना जरूरी है।

पोस्ट में कहा गया, बॉडी कैमरे कंट्रोल रूम में रियल टाइम अलर्ट देंगे। इससे पुलिस की प्रतिक्रिया भी तेज होगी। कम से कम एक महीने के लिए ऑडियो और वीडियो को सुरक्षित रखा जाएगा।

पहले से मौजूद बॉडी कैमरे को भी हाइटेक करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि कई बार ऐसे घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब थाने आने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

इसके बाद कई बार शिकायतकर्ता ने ही पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की।

पुलिस थानों के लिए जारी किए गए ये कैमरे बातचीत को भी रिकॉर्ड करते रहेंगे। पिछले महीने भरतपुर थाने में रोडरेज को लेकर एक आर्मी ऑफिसर अपनी मंगेतर के साथ थाने पहुंचे थे जहां उन्हें क्रूरता का सामना करना पड़ा था।

महिला की आपबीती हैरान करने वाली थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि हाथपैर बांधकर उनकी पिटाई गई है। इसके अलावा अधिकारी से पैंट उतारने की बात कही गई थी। आर्मी ऑफिसर सिख रेजिमेंट में हैं।

उन्होंने बताया, रात में रेस्तरां बंद करके घर जाते वक्त कुछ लोगों ने बदसलूकी की। जब इसकी शिकायत को लेकर वह थाने पहुंची तो वहीं सिविल ड्रेस में मौजूद लेडी कॉन्स्टेबल ने उनके साध दुर्व्यवहार किया।

इसके बाद मंगेतर (सेना के अधिकारी)र कोल लॉकअप में डाल दिया गया और दोनों की बुरी तरह पिटाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap