छत्तीसगढ़; धमतरी: पुलिस ने रेड मार अवैध शराब बेचने वालों को किया गिरफ़्तार….

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- शहर के मध्य अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई। 

जहां मकई चौक के मकई गार्डन परिसर में छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे नाम का व्यक्ति अपने पास रखी अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था, जिसे हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के आरोपी छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे के पास से 42 पौवा देशी प्लेन एवं मसाला शराब प्रत्येक में 180 ML भरी हुई कीमत 4340/- रूपये बिक्री रकम 3130/- रूपये कुल 7470/-रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34 (2)ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

आरोपी का नाम-  छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी गौरव चौक मकेश्वर वार्ड धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)

इस कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली धमतरी प्रआर. रवि जगने, हरीश साहू, आरक्षक गिरिश मिश्रा, महेंद्र सिन्हा, भागवत खांडेकर, महिला आर. प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

इसी तरह थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा नया बस स्टैंड के पीछे शराब भट्ठी के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी सूर्यकांत उर्फ सूरज बैस पिता कृष्णकांत बैस उम्र 26 वर्ष निवासी बजरंग चौक, कुर्मी पारा कुरुद के कब्जे से एक सफेद रंग के पानी पाउच के प्लास्टिक थैले के अंदर 14 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1260/- रूपये एवं बिक्री रकम 1500/- रूपये कुल कीमत 2760/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरूद में धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत  वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपी का नाम- सूर्यकांत उर्फ सूरज बैस पिता कृष्णकांत बैस उम्र 26 वर्ष निवासी बजरंग चौक, कुर्मी पारा कुरुद, थाना कुरूद, जिला-धमतरी (छ०ग०)।

इस कार्यवाही में थाना कुरूद के सउनि० कमिलचंद सोरी,आरक्षक गहेश्वर साहू ,सूरज कुमार देवदास, संतोष यादव का विशेष योगदान रहा।

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap