सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- पुलिस जवानों से भरी एक बस ने ट्रक को ठोकर मार दी।
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, इस हादसे में करीब 16 जवान घायल हो गए हैं सभी घायलों को रक्तदान एंबुलेंस व 108 के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि सुकमा जिला पुलिस बल के जवान रिफ्रेशर कोर्स के लिए पुलिस कैंप माना आए हुए थे, वही 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद आज सभी बस क्र. CG 08 M 0565 में सवार होकर वापस सुकमा जा रहे थे, तभी ग्राम संबलपुर के पास बस चालक ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान ट्रक को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी।
बस की ट्रक से भिड़ंत कितनी भयानक थी ये तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, साथ ही लगभग आधे घंटे तक मार्ग को वन वे करना पड़ा, पश्चात अर्जुनी पुलिस द्वारा सड़क क्लियर की गई, तब यातायात बहाल हुआ।
घायल जवान से जानकारी मिली है कि हादसे के वक्त बस में महिला-पुरुष सहित लगभग 20 जवान सवार थे जिनमें 12 महिला-पुरुष आरक्षक और 4 प्रधान आरक्षक घायल हुए हैं, घायल प्रधान आरक्षक का नाम श्रवण दीवान, स्वाति दीप तिर्की, पार्वती कश्यप, पूर्णिमा कोड़ोपी।
व घायल महिला पुरुष आरक्षक सोयम हीरा, पोडियम हिड़मा, कट्टम रमेश, सुरेश दास, अनिल अहिरवार, वेक्को सुकड़ा, धनेश्वरी ध्रुव, ताती हिड़मे, बिंदेश्वरी नेताम, नूतन कुंजाम, टुकेश्वरी नाग, माड़वी मगली शामिल हैं।
इन सभी घायलों में से दो महिला प्रधान आरक्षकों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफ़र किया गया है।
घटना की जानकारी पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी प्रभारी राजेश मरई व रक्षित निरीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।