हरियाणा इसराना विधानसभी सीट पर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है।
पंवार ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को इस्तीफा सौंपा था जो कि स्वीकार कर लिया गया है। 6 बार के विधायक रहे पंवार को बीजेपी ने इस बार इसराना की आरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था।
हरियाणा में 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। माना जा रहा है कि कृष्ण लाल पंवार को कोई अहम मंत्रालय दिया जाएगा।
वह मनोहरलाल खट्टर की सरकार में भी राज्य में मंत्री थे। वहीं 2022 में उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया था। अब राज्यसभा में उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट के लिए भी लॉबीइंग शुरू हो गई है।
फिलहाल राज्यसभा में हरियाणा से पांच राज्यसभा सांसद हैं। इसमें बीजेपी के तीन हैं। इनके नाम सुभाष बराला, राम चंद्र जांगरा और किरण चौधरी हैं।
इसके अलावा एक निर्दलीय सांसद को भी बीजेपी का समर्थन है। बता दें कि कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस के बलबीर सिंह बाल्मीकि को हराया है।
दोनों के बीच 13895 वोटों का हार का अंतर है। कृष्ण लाल पंवार के पास हरियाणा प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कैबिनेट में कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो वह उसे निभाने के लिए तैयार हैं।
कुलदीप बिश्नोई भी चाहते हैं राज्यसभा सीट?
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपनी पैतृक आदमपुर की सीट से इस बार भव्य बिश्नोई की हार के बाद कुलदीप बिश्नोई भी राज्यसभा सीट के लिए लॉबीइंग में जुटे हैं। हाल ही में उन्होंने परिवार सहित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की थी।
उनका दिल्ली का यह दौरा बताता है कि राज्यसभा के लिए वह भी इच्छुक हैं।
2022 में ही वह कांग्रेस से बीजेपी में आए थे। वहीं जिस सीट पर उनके परिवार का 1968 से कब्जा था, उस सीट पर पहली बार उन्हें छोटे अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में मुआवजे के तौर पर वह राज्यसभा की सीट चाहते हैं।