कड़ी मेहनत के बाद भी हाथ में नहीं टिक रहा है धन, तो आजमाएं ये वास्तु उपाय…

प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):

वास्तु शास्त्र में वर्णित हैं धन लाभ के उपाय

वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जो व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति, संपन्नता व आर्थिक उन्नति लाता है।

वास्तु शास्त्र कहता है कि जल, अग्नि, आकाश, वायु और पृथ्वी इन पांच तत्वों के संतुलित रहने से जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है।

इन पांच तत्वों के संतुलित न होने पर व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद भी फल नहीं मिलता है। धन का आगमन तो होता है, लेकिन पैसा हाथ में टिकता नहीं है।

जिसकी वजह से व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र में धन की समस्या से मुक्ति पाने के कई उपाय बताए गए हैं। जानें ज्योतिषाचार्य से धन प्राप्ति के आसान वास्तु उपाय-

धन के ठहराव के लिए उपाय

आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार, धन की ठहराव के लिए व्यक्ति को हरे रंग का पर्स रखना चाहिए और उसमें थोड़े बहुत रुपए जरूर रखने चाहिए।

धन लाभ के आसान उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हाथ में धन रोकने के लिए व्यक्ति को लिखने-पढ़ने का काम हरे रंग के पेन से ही करना चाहिए। या आप जो भी लिखने का काम करते हैं, वह हरे रंग के पेन से ही करें।

आर्थिक संपन्नता के लिए करें ये आसान उपाय

धन लाभ के लिए आपको अपनी रसोई में नमक के दो डिब्बे रखने चाहिए, जिसमें एक डिब्बे में नमक सदा भरा ही रहना चाहिए।

इस उपाय से बढ़ेगा धन का आवक

अपने भोजन में सप्ताह में एक या दो दिन दही-चावल जरूर खाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

आर्थिक लाभ के लिए क्या करें

आर्थिक संपन्नता व धन के ठहराव के लिए व्यक्ति को हर दिन धुले हुए स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिए और पहले दिन के कपड़ों को नहीं दोहराना चाहिए।

धन लाभ के लिए वास्तु उपाय

धन लाभ के लिए रविवार को छोड़कर प्रतिदिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आवक बढ़ता है।

जरूरी सूचना

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap