Exit poll के आंकड़े सामने आ चुके हैं और लगभग सभी एक्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाई दिख रही है।
इस बीच अब कांग्रेस पार्टी के सीएम को लेकर फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हैं। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कांग्रेस आलाकमान ही करेगा।
वहीं कुमारी शैलजा के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रख सकता है।
अधिकांश एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस 44 से 61 सीटें जीत सकती है।
एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक इंटरव्यू में कहा, “हमें कई और सीटें जीतने की उम्मीद है।
कैबिनेट गठन की योजना पर काम कर रहे कुछ कांग्रेस नेताओं के बारे में चर्चा के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा, “हाईकमान फैसला करेगा। यह सब काल्पनिक सवाल हैं।” व
रिष्ठ नेताओं कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला द्वारा मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जाहिर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने एनडीटीवी से कहा, “यह लोकतंत्र है। कोई भी महत्वाकांक्षा रख सकता है। आप भी महत्वाकांक्षा रख सकते हैं। लेकिन विधायक तय करेंगे। हाईकमान फैसला करेगा।”
इससे पहले 27 सितंबर को एक रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
इस दौरान उन्होंने अंदरूनी कलह की खबरों को खारिज किया और कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।