प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है, जो कि 12 अक्टूबर को समाप्त होगा। मां दुर्गा के भक्तों को नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है।
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के पूजन का विधान है।
नवरात्रि पहले दिन ही शुभ मुहूर्त में कलश या घटस्थापना भी की जाती है। इस दिन लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के साथ ही अपनों को नवरात्रि की बधाई भी देते हैं।
आप भी माता रानी की भक्ति से भरपूर इन चुनिंदा मैसेज से शारदीय नवरात्रि की बधाई भेज सकते हैं-
1. नए दीप जले और नए फूल खिले,
हर दिन आए नई बहार
3. शारदीय नवरात्रि के इस पावन मौके पर मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि-संपदा, वैभव और तरक्की प्रदान करें।
जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. लाल रंग की चुनरी से मां का दरबार सजा
मन हो रहा हर्षित और संसार हो रहा पुलकित
नन्हें-नन्हें कदमों से माता रानी का हो आपके घर आगमन
जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि 2024
5. नवरात्रि का था हम सबको इंतजार
शेर पर सवार होकर आ गईं माता रानी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुख और कष्ट माता आपके द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
6. महावर भरे कदमों से आए मां भगवती आपके घर,
आपको मिले सुख-संपदा अपार
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं जल्दी से करें स्वीकार
7. सच्चा है मां का दरबार
मां दुर्गा अपने भक्तों पर दया करती समान
माता रानी है मेरी शेरों वाली,
शान है मां की बड़ी निराली….
हैप्पी नवरात्रि
8. शारदीय नवरात्रि के पावन मौके पर आपको मां भगवती का मिले आशीष
आपको जीवन में ना रहे किसी चीज की कमी
यही है मेरी मां दु्र्गा से कामना
बन जाए आपकी हर बिगड़ी बात
आपके लिए शारदीय नवरात्रि हो शुभ