हिज्बुल्लाह और हमास से दोतरफा युद्ध कर रहे इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा को संबोधित किया।
ईरान के इजरायल पर हमलों की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं तेहरान में बैठे तानाशाहों से कह देना चाहता हूं कि ईरान की धरती पर ऐसा कोई कोना नहीं है जहां हम नहीं पहुंच सकते।
अगर हम पर हमला किया तो उसका बहुत बुरा परिणाम भुगतना होगा। इजरायली पीएम जब अपना भाषण शुरू कर रहे थे तब कई देशों के प्रतिनिधि सभा को छोड़कर चले गए।
इजरायली पीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मैं इस बार यहां नहीं आना चाहता था लेकिन यहां पर कई देशों के नेताओं ने आकर हमारे देश के बारे में झूठ बोलकर इजरायल के खिलाफ झूठी बातें फैलाई, उस झूठ को हटाने के लिए मुझे यहां आना पड़ा।
उन्होंने कहा कि हमारा देश आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। 7 अक्तूबर को जो हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा है। अगर हम युद्ध नहीं करेंगे तो हमें खत्म कर दिया जाएगा।
हम शांति चाहते हैं लेकिन अगर कोई मेरे देश या देश के किसी भी नागरिक पर बुरी नजर डालेगा तो हमें जवाब देना भी आता है।
जंग के बाद गाजा को हमास को नहीं देंगे- नेतन्याहू
इजरायली पीएम ने कहा कि हम जंग के बाद गाजा को हमास को नहीं सौपेंगे, क्योंकि अगर हमने ऐसा किया तो उनकी नफरत की इंतेहा यही है कि वह एक बार फिर से 7 अक्तूबर दोहराने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने हमास की 24 बटालियन में से 23 को खत्म कर दिया है और हम जल्द ही हमास का नामोनिशान भी मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि हम अगर गाजा को हमास को वापस दे देते हैं तो यह ठीक वैसा ही होगा कि हम दूसरे विश्व युद्ध के बाद नाजी सेना को जर्मनी सौंप देते।
हिजबुल्लाह ने इजरायल के एक हिस्से को घोस्ट टाउन में बदला- नेतन्याहू
इजरायली पीएम ने कहा कि लेबनान का आतंकी गुट हिजबुल्लाह ने इजरायल के एक हिस्से को घोस्ट टाउन में बदल दिया है। वह लगातार हमारे स्कूलों, रसोई घरों , अस्पतालों पर रॉकेट दागता है।
मैं संयुक्त राज्य अमेरिका से पूछता हूं कि अगर उनके सैन डिएगो पर कोई ऐसे हमला करता तो वह कितने दिनों तक चुप रहते, आखिर अमेरिकी सरकार इसे कितने दिन बर्दाश्त करती। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वह नहीं करते। हम भी वही कर रहे हैं।
हमने हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडरों को मार गिराया है, जिन्होंने भी उनकी जगह ली हमनें उनको भी मार गिराया। और मैं दुनिया को बता देना चाहता हूं कि जो भी उनकी जगह लेगा उनका यही अंजाम होगा।
दो मैप को लेकर आए इजरायली पीएम
इजरायली पीएम नेतन्याहू अपने साथ दो मैप लेकर आए थे। उन्होंने मैप को दिखाते हुए कहा कि पिछली बार जब मैं यहां आया था तो अपने साथ एक मैप लाया था,जिसमें इजरायल और उसके साथी अरब देश एशिया को यूरोप से जोड़ रहे थे, हिंद महासागर को भूमध्य सागर से जोड़ रहे थे। लेकिन आज एक और नक्शा दिखा रहा हूं यह आतंक का नक्शा है।
इजरायली पीएम ने इस नक्शे में ईऱान, ईराक, सीरिया और यमन को काले रंग से दिखाते हुए इसे मिडिल ईस्ट का श्राप बताया। इसके बाद इनको दोनों हाथों में लेकर दिखाते हुए नेतन्याहू ने कहा कि मेरे एक हाथ में भविष्य है तो दूसरे हाथ में दुनिया के भविष्य का अंधकार, यह देश दुनिया के माथे पर सबसे बड़ा कलंक हैं।
7 अक्तूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही इजरायल में अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी। इजरायल की तरफ से कहा गया था कि जब तक वह हमास को जड़ से खत्म नहीं कर देगा तब तक वह चैन से नहीं बैठेगा।
7 अक्टूबर को हमास कई बंधकों को अपने साथ बंदी बनाकर लेकर गया था, उनमें से कई मार दिए गए तो कई को इजरायली सेना के द्वारा छुड़ा लिया गया लेकिन कई अब भी हमास की कैद में हैं।
इजरायल और हमास के युद्ध के बीच में लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने भी इजरायल पर हमला करना शुरू कर दिया जिसके बाद इजरायल हिज्बुल्लाह पर भी चढ़ दौड़ा।
पिछले एक कुछ दिनों में इजरायली वायुसेना की तरफ से इतनी भयंकर बमबारी की गई है जिससे पूरा लेबनान दहल गया। इस हमले में करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर है।
इजरायल का कहना है कि जब तक वह हिजबुल्ला और हमास को खत्म नहीं कर देगा तब तक शांत नहीं बैठेगा।