बारिश के चलते मुंबई के जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है।
इससे यहां की ट्रैफिक व्यवस्था तो ध्वस्त हुई ही है। साथ ही मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार भी प्रभावित हुई है।
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक कई ट्रेनें डिले हो गई हैं, जबकि कइयों को धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि बुधवार रात भारी बारिश के चलते मुंबई में जलजमाव हो गया है।
इसके चलते आज मुंबई के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, विमान सेवा पर भी खराब मौसम का असर पड़ा है। यहां पर बरसात के चलते हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने एक बयान में बताया कि गोवंडी-मानखुर्द के बीच पानी कम होने के बाद हार्बर लाइन लोकल ट्रेन फिर से शुरू कर दी गई है।
हालांकि ट्रेनें धीमी रफ्तार के साथ मात्र 25 किमी प्रति घंटे से चल रही हैं। सेंट्रल रेलवे की लोकल मेन लाइन की सेवा भी बहाल कर दी गई है। चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री पटरियों पर चले गए थे। इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए अपील जारी की।
एक्स पर पोस्ट इस अपील में रेलवे ने लिखा था कि अपनी सुरक्षा के लिए, कृपया ट्रेन के अंदर रहें और पटरियों पर जाने से बचें।
आगे कहा गया कि भारी बारिश और जलभराव के कारण, लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे ट्रेन के अंदर ही रहें क्योंकि वहां आप सबसे सुरक्षित हैं।
जैसे ही पानी घटता है, ट्रेन आपके गंतव्य के लिए अपनी यात्रा जारी रखेगी। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है।
गौरतलब है कि मुंबई में बुधवार दोपहर से भारी बारिश हुई। इसके चलते जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ। भारी बारिश के कारण बुधवार को यहां हवाई अड्डे पर आने वाली 14 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा और उन्हें अन्य हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ उड़ान इंडिगो की थीं, जिन्हें खराब मौसम के चलते शहर में उतरने की मंजूरी नहीं दी गई।