NASA ने ऐसी क्या चेतावनी दी, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा- इस बार धोखा मत देना; ले लिए मजे…

‘धरती खा गई या आसमान निगल गया…’ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने ऐसी क्या चेतावनी दी कि सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई।

नासा ने हाल ही में कहा था कि चट्टान जितनी विशाल आकार का क्षुद्रग्रह धरती की तरफ से तेजी से बढ़ रहा है और 15 सितंबर को टकरा सकता है।

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और क्षुद्रग्रह धरती के बगल से होकर निकल गया। हालांकि नासा ने यह भी कहा था कि क्षुद्रग्रह के धरती पर टकराने की संभावना बहुत कम है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर नासा की चेतावनी का जमकर मजाक उड़ाया है। लोगों ने पूछा- इस बार धोखा मत देना…

नासा ने चेतावनी जारी की थी कि 2024 ON नाम का विशाल क्षुद्रग्रह 40,233 किमी/घंटा की स्पीड से धरती की तरफ बढ़ रहा है।

इसका आकार क्रिकेट स्टेडियम जितना विशाल है। इसके 15 सितंबर के दिन धरती से टकराने की संभावना जताई गई थी। हालांकि नासा ने यह भी कहा था कि क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने की संभावना कम है।

विशाल क्षुद्रग्रह का पता बीते 27 जुलाई को लगा था। हालांकि क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बगल से होकर निकल गया।

अब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल किया कि हर बार क्षुद्रग्रह चूक क्यों रहा है?

एक यूजर ने मशहूर हिंदी फिल्म हेरा-फेरी में परेश रावल का वो डायलॉग शेयर करते हुए लिखा- अब तक को उसे आ जाना चाहिए था।

एक अन्य यूजर ने सनी देओल के मशहूर “तारीख पर तारीख” डायलॉग को नासा की चेतावनी से जोड़ा। यूजर ने लिखा- तारीख पर तारीख मिलती रहती है लेकिन क्षुद्रग्रह धरती पर नहीं टकराता मीलॉर्ड…।

एक अन्य यूजर ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के दौरान गेंद को छोड़ने की तस्वीर जारी कर मीम्स को और मजेदार बना दिया। एक अन्य ने रजनीकांत की फिल्म के उनके हास्यास्पद डायलॉग को शेयर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap