प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):
सनातन धर्म में जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी माना गया है।
वास्तु के अनुसार, सोते समय सिरहाने के पास कुछ चीजों को रखना अच्छा नहीं माना जाता है। मान्यता है कि इसका जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
वास्तु सलाहकार आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार, कुछ वस्तुओं को सिरहाने के पास रखने से धन नहीं टिकता है।
इससे भाग्य में रुकावटें आती हैं और जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आइए जानते हैं कि सिरहाने के पास किन चीजों को रखने से बचना चाहिए?
सिरहाने के पास क्या नहीं रखना चाहिए ?
सिरहाने पर पर्स रखकर नहीं सोना चाहिए। मान्यता है कि इससे घर में पैसा नहीं टिकता है।
इसके अलावा तकिये के नीचे अखबार, किताब, तस्वीर रखने की भी मनाही होती है। इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
वहीं, रात को सोते समय पानी की बोतल सिरहाने रखकर सोने से मानसिक स्थिति प्रभावित हो सकती है।
रात को सोते समय सिरहाने के पास मोबाइल,आई पैड, घड़ी इत्यादि भी न रखें। ये सब चीजें नेगेटिविटी बढ़ाती हैं।
रात में सोते समय जंजीर या रस्सी भी अपने सिरहाने के पास नहीं रखना चाहिए। इससे करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
मान्यता है कि सोते समय सिरहाने के पास दवाइंया भी नहीं रखना चाहिए। यह जीवन में वास्तु दोष का कारण बन सकता है।
वास्तु के अनुसार, सोते समय सिरहाने के आसपास या बेड के आसपास जूते-चप्पल भी नहीं रखना चाहिए। इससे लाइफ में नेगेटिविटी बढ़ती है।
कहा जाता है कि सिरहाने के पास सोने-चांदी की ज्वेलरी भी नहीं रखना चाहिए। सनातन धर्म में यह बेहद पवित्र माने जाते हैं। इनकी पूजा भी होती है। इन चीजों को सिरहाने पर रखने से उन्नति में बाधा आती है।