प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):
हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है।
इस दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल राधा अष्टमी 11 सितंबर 2024, बुधवार को है। यह त्योहार राधा रानी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन कुछ भक्त राधा रानी व भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है। जानें राधा अष्टमी पर किन उपायों को करना होता है शुभ-
1. राधा-कृष्ण की प्रतिमा मंदिर में सामने की ओर पश्चिम मुखी रखें। उनके दाएं हाथ की तरफ एक बाल कृष्ण या लड्डू गोपाल की छोटी मूर्ति या चित्र रखें।
2. अपने मंदिर में या किसी सार्वजनिक मंदिर में भगवान को तुलसी की माला पहनाएं, मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं।
3. कृष्णजी को एक बांसुरी भी अर्पण करें। यह बहुत शुभ फलदायी होता है।
4. भगवान के आगे एक घी का दीपक जलाकर श्री कृष्णम् शरणम् मम का जाप करें।
5. इस दिन एक कदंब के पेड़ की डंडी या टहनी लाकर अपने घर में या पूजा स्थान पर रखना शुभ होता है। इससे घर में शांति रहती है।
6. राधा अष्टमी के दिन दान-पुण्य शुभ व लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन अपनी सामर्थ्यनुसार दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
7. राधा अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी को गुलाब का फूल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से शादी-ब्याह में आने वाली अड़चनें खत्म होती हैं।
8. राधा अष्टमी के दिन ऊँ ह्रीं श्री राधिकायै नम: मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं।