नूंह हिंसा के आरोपी राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।
खबर है कि वह फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र से मैदान में उतरने जा रहे हैं।
खास बात है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। साल 2023 में नूंह में बृज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी।
ट्रिब्यून के अनुसार, बिट्टू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अब नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि बीते कुछ सालों में उनके समर्थकों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।
उनका कहना है कि वह घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। राज्य में मतदान में कुछ हफ्तों का समय ही शेष रह गया है।
विवादों में घिरे रहे बिट्टू बजरंगी
साल 2023 में नूंह में हुई हिंसा में बिट्टू बजरंगी आरोपी है। बीते महीने ही पुलिस ने बिट्टू के खिलाफ पुलिस ने एक केस दर्ज किया था, जिसमें कुछ लोग मवेशियों को जबरन उनके मालिक से छीनकर ले जा रहे थे।
उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरती भाषण देने के भी आरोप थे। पुलिस ने हथियारों के लाइसेंस रद्द करने के लिए बिट्टू को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।
सीएम पहुंचे थे घर
जनवरी में बिट्टू के छोटे भाई महेश की मौत हो गई थी। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे।
तब बिट्टू ने दावा किया था कि धर्म विशेष के कुछ लोगों ने उसके भाई की हत्या की है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से भी लगातार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जारी है। रविवार को ही कांग्रेस ने 9 नए नामों की सूची जारी की है।