छत्तीसगढ़; धमतरी: कविता बाबर के नेतृत्व में बोदाछापर के ग्रामिण स्वतंत्र पंचायत की माँग लेकर कलेक्टर व सीईओ को आवेदन सौंपा…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- ग्राम बोदाछापर जो कि वर्तमान में ग्राम पंचायत देवरी विखं.  धमतरी का आश्रित ग्राम है जिले के आख़िरी छोर पर बसा हुआ है, ग्राम वासीयो को मूलभूत कार्यों के लिये पंचायत ग्राम देवरी आना जाना व निर्भर रहना पड़ता है आज वर्तमान में गाँव की आबादी 1000 से ऊपर पहुँच गई है, चूँकि 2011 के बाद से जनगणना नहीं हुई है इसलिए आधिकारिक रूप से इसका रिकॉर्ड 2011 जनगणना पर आधारित माना जाता है यह गाँव आश्रित ग्राम होने का दंश झेल रहा है और विकास की दृष्टि से अन्य ग्रामों की अपेक्षा पिछड़ा हुआ है, इन्ही सब समस्याओं को लेकर ग्रामवासी क्षेत्र की ज़िला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर के नेतृत्व में ज़िला अधिकारी नम्रता गांधी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव से मुलाक़ात कर आवेदन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया। अधिकारी द्वय ने श्रीमती बाबर व ग्रामवासियों से कहा कि इस पर उचित कार्यवाही कर शासन के उच्च कार्यालय को आवेदन पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा तथा अंतिम निर्णय शासन के द्वारा लिया जाएगा। 

इस अवसर पर ग्राम बोदाछापर के ग्रामवासी विक्रम तिवारी, राधेकृष्ण साहू, रूपचंद साहू, अर्जुनलाल साहू, रामू देवदास, छन्नू लाल साहू, खेमराज साहू, पवन कुमार साहू, हेमल साहू समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap