सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):
धमतरी- ग्राम अमेठी के पास कलरतराई निवासी राईस मिल मुंशी की आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर 5,13,000/- रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को धमतरी पुलिस, थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मो.सा.जप्त कर, थाना अर्जुनी में दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 394, 201, 34 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
संक्षिप्त विवरण- आवेदक बालक राम साहू पिता स्व० सुखराम साहू उम्र 58 वर्ष निवासी कलारतराई, जो ग्राम तरसींवा की एक राईस मिल में मुंशी का काम करता है।
जो दिनांक 25.01.23 को धान दलाली की रकम 5,13,000/- रूपये को काले रंग के बैग में अपनी ज्यूपिटर स्कूटी क्र.CG 05 AH 9297 की डिग्गी के अन्दर रखकर अकेले अपने ग्राम कलारतराई जा रहा था कि ग्राम अमेठी मैदान के पास रात्रि करीब 10:45 बजे दो लड़के मोटर सायकल से उनके पास आकर चलती मोटर सायकल से उसकी आंख में मिर्ची पाउडर फेंके और प्रार्थी के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर दिया और दूसरे लड़के ने स्कूटी की चाबी छीनकर स्कूटी की डिग्गी में रखे काले बैग से 5,13,000/- रूपये को निकालकर अपनी मो०सा० से धमतरी की ओर भाग गये।
जिसकी रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में धारा 394, 201, 34 भादवि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से आरोपियों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी।
तभी मुखबिर से आरोपियों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर आरोपी अंकित पंसारी एवं मंयक सोनी को तत्काल हिरासत में लेकर प्रार्थी से पहचान कराई गई, इसके बाद प्रार्थी के द्वारा आरोपियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट धमतरी के समक्ष पहचान की गई। आरोपियों द्वारा प्रार्थी से घटना स्थल अमेठी के पास प्रार्थी की स्कूटी की डिक्की से 5,13,000/- रूपये लूट करना, जिसमें 2,50,000/- रूपये मंयक सोनी तथा 2,63,000/- रूपये अंकित पंसारी को रखना व पैसा खर्च हो जाना बताया गया।
आरोपी अंकित पंसारी के द्वारा लूट में उपयोग की गई मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्र० CG 05 AM 1358 को बरामद कर जप्त किया गया है।
आरोपी अंकित पंसारी के द्वारा प्रार्थी के सिर पर डंडे से मारकर चोट पहुंचाया गया एवं आरोपी द्वारा जानबूझ कर साक्ष्य छुपाया गया।
आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी अंकित पंसारी एवं मंयक सोनी को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपीगण का नाम पता;
(01) अंकित पंसारी पिता कन्हैया पंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी बनियापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ०ग०)
(02) मंयक सोनी पिता संजय सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी डंगनिया बम्बलेश्वरी मंदिर के पीछे रायपुर थाना डीडीनगर रायपुर जिला रायपुर (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी० सन्नी दुबे, सउनि०उत्तम निषाद, प्रआर० दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपूत, साजिद खान, जितेन्द्र नेताम, खेमू हिरवानी, सायबर से आरक्षक विकास द्विवेदी, दीपक साहू, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।