गणेश चतुर्थी, पितृ पक्ष समेत सितंबर में मनाए जाएंगे ये त्योहार, नोट कर लें व्रत और त्योहारों की लिस्ट…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

 कुछ ही दिनों में सितंबर माह शुरू होने वाला है।

हिंदू धर्म में हर माह कई व्रत और त्योहार पड़ते रहते हैं। जैसे अगस्त माह में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी समेत कई त्योहार मनाए गए थे, वैसे सितंबर का महीना भी व्रत और त्योहार को लेकर बेहद खास रहने वाला है।

इस माह में सोमवती अमावस्या, हरतालिका तीज, राधा अष्टमी व्रत, प्रदोष व्रत परिवर्तिनी एकादशी व्रत, गणेश चतुर्थी समेत कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे। 

आइए जानते हैं सितंबर माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट…

01 सितंबर 2024,रविवार- मासिक शिवरात्रि

02 सितंबर 2024 ,सोमवार- सोमवती अमावस्या

06 सितंबर 2024,शुक्रवार – वराह जयन्ती, हरतालिका तीज

07 सितंबर 2024,शनिवार – गणेश चतुर्थी 2024

08 सितंबर 2024,रविवार – ऋषि पंचमी

10 सितंबर 2024,मंगलवार – ललिता सप्तमी

11 सितंबर 2024, बुधवार- राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ

14 सितंबर 2024,शनिवार- परिवर्तिनी एकादशी

15 सितंबर 2024,रविवार- वामन जयन्ती, प्रदोष व्रत

Rashifal : 28 अगस्त को बन रहा है लक्ष्मी योग, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

16 सितंबर 2024,सोमवार – विश्वकर्मा पूजा

17 सितंबर 2024,मंगवार, – गणेश विसर्जन, अनन्त चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, अन्वाधान

18 सितंबर 2024,बुधवार – पितृपक्ष आरंभ, चन्द्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा

21 सितंबर 2024,शनिवार -विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी

24 सितंबर 2024,मंगलवार – महालक्ष्मी व्रत पूर्ण

25 सितंबर 2024,बुधवार – जीवित्पुत्रिका व्रत

28 सितंबर 2024,शनिवार – इन्दिरा एकादशी

29 सितंबर 2024,रविवार – प्रदोष व्रत

ग्रह गोचर

4 सितंबर को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।

16 सितंबर 2024 को सूर्य ग्रह कन्या राशि में गोचर करेंगे।

18 सितंबर 2024 को शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे।

23 सितंबर 2024 को बुध कन्या राशि में विराजेंगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap