“शेयर ट्रेडिंग सिखाने के बहाने युवक से 15 लाख रुपये की ठगी”…

शेयर ट्रेडिंग टिप्स सीखने के फेर में साकेत कॉलोनी दुर्ग का युवक करीब 15 लख रुपए की ठगी का शिकार हो गया।

युवक की रिपोर्ट पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सौरभ स्वर्णकार (35) ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद शेयर ट्रेडिंग की जानकारी लेने टेलीग्राम एप के जरिए संपर्क किया।

एक लिंक के द्वारा 19 दिसंबर को एक एप डाउनलोड करवाकर केवाईसी के लिए आधार एवं पैन कार्ड की फोटो भी अपलोड करवाया गया। इसके बाद इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग अकाउंट खुल गया। जिसके द्वारा सौरभ को वाट्सएस ग्रुप में भी जोड़ा गया।

इसी ग्रुप के माध्यम से कौन से शेयर खरीदी-बिक्री करनी चाहिए, इसकी जानकारी दी जाने लगी। सौरभ द्वारा खरीदे एवं बेचे गए शेयर एवं लाभ सब कुछ उनके द्वारा डाउनलोड कराए एप में दिखाई पड़ता था।

इस क्रम में 19 जनवरी 2024 को एक आईपीओ लांच जिसमें पीड़ित सौरभ को एप्लाई करने को कहा गया।

अच्छा लाभ होने का अवसर बताकर उसे 100 लाट के लिए अप्लाई करने कहा गया।

लिस्टिंग के दिन उनके एप के द्वारा सौरभ को 100 लाट ऐलोकेट हो गए ऐसा दिखाकर उस पर दबाव बनाकर एकमुश्त 13 लाख एक खाता में आरटीजीएस कराया गया। सौरभ को जमा राशि एप में दिखाई दे रही थी। बाद में राशि दिखना बंद हो गई।

पूछने पर ठोस जवाब नहीं मिला। जिसके बाद सौरभ ने मोहन नगर थाने में शिकायत की। उसके साथ कुल 14 लाख 65 हजार रुपए की ठगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap