प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):
धार्मिक दृष्टि में कजरी तीज का महत्व काफी ज्यादा है।
इस दिन कुंवारी कन्या अच्छा पति पाने और सुहागिनें अपने सुहाग की रक्षा के लिए व्रत रखती हैं। हर साल कजरी तीज भादो महीने में ही मनाई जाती है।
इस दिन कई उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कजरी तीज के दिन व्रत रखने और कुछ उपाय करने से शादी-ब्याह और वैवाहिक जीवन कि दिक्कतें खत्म हो जाती हैं। इसलिए आप भी कजरी तीज पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय-
कजरी तीज उपाय
मेष राशि- कजरी तीज पर माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान और लाल गुलाब के फूल अर्पित करें।
वृषभ राशि- कजरी तीज के दिन संध्या काल में पार्वती माता के समक्ष घी के 5 दीपक जलाएं।
मिथुन राशि- कजरी तीज पर इस राशि के लोगों को माता पार्वती को हरी चूड़ियां अर्पित करनी चाहिए।
कर्क राशि- कजरी तीज पर मां पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए पति के साथ पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक करें और कथा सुनें।
सिंह राशि- कजरी तीज के दिन माता को पेड़े का भोग लगाएं और श्री पार्वती चालीसा का पाठ करें।
कन्या राशि- मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए शिव-पार्वती की साथ में पूजा करें।
तुला राशि- मां पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए माता को इत्र चढ़ाएं और दूध और इलायची युक्त खीर का भोग लगाएं।
वृश्चिक राशि- कजरी तीज पर माता पार्वती को लाल गुलाब और लाल रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
धनु राशि- कजरी तीज पर शिव चालीसा का पाठ करें और मां पार्वती को मेवे का भोग लगाएं।
मकर राशि- कजरी तीज के दिन किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं।
कुंभ राशि- मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए कजरी तीज पर श्री पार्वती चालीसा का पाठ करें।
मीन राशि- कजरी तीज पर मां पार्वती को मेवे की खीर का भोग लगाएं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।