जांजगीर चांपा : जिले में प्रतिभाओं को निखारने एवं पहचानने ‘टैलेन्ट तिहार: प्रतिभा को पंख‘ कार्यक्रम का होगा आयोजन…

विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों होंगे सम्मानित

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में प्रतिभाओं को निखारने एवं पहचानने ‘‘टैलेन्ट तिहार: प्रतिभा को पंख‘‘  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम 28 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 तक जांजगीर मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी ने बताया कि स्कुल स्तर पर प्राथमिक, पू.मा. एवं हाई, हायर सेकेण्डरी, के बच्चे शामिल होंगे।

संकुल स्तर पर प्राथमिक, पू.मा. एवं हाई, हायर सेकेण्डरी के चयनित बच्चे तथा महाविद्यालय के छात्र, छात्रा और ग्राम एवं नगर के महिला पुरूष जिनकी उम्र 15 से 40 वर्ष तक सामिल होगे।

विकास खण्ड स्तरीय कार्यकम के आयोजन में संकुल स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

‘‘टैलेन्ट तिहार: प्रतिभा को पंख‘‘  का आयोजन चर स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 21 अगस्त से 22 अगस्त तक स्कूल स्तर पर, 23 अगस्त से 24 अगस्त को संकुल स्तर पर, 25 व  26 अगस्त को विकासखण्ड स्तर पर तथा 28 अगस्त से 30 अगस्त को जिला स्तर पर आयोजित होगा।
स्तर वार कार्यक्रम –
      प्राथमिक स्कूल स्तर के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य, एकल चित्रकला, एकल नृत्य,.एकल गायन, पूर्व मा. स्कूल स्तर के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य, एकांकी नाटक, एकल चित्रकला, एकल नृत्य,. हाई एवं हायर सेकेन्डरी स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य, एकांकी नाटक, एकल चित्रकला, एकल नृत्य, एकल गायन एवं ग्रामीण जन महिला/पुरुष के लिए सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य, एकांकी नाटक, एकल नृत्य, वाद्ययंत्र, एकल गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन-
विकासखंड स्तर पर 25 एवं 26 अगस्त को ‘‘टैलेन्ट तिहार: प्रतिभा को पंख‘‘ कार्यक्रम अकलतरा विकासखंड के मिनी माता मंगल भवन अकलतरा में, बलौदा विकासखंड के मंडी ग्राउंड प्रांगण बलौदा, बम्हनीडीह विकासखंड के अम्बेडकर भवन चांपा, नवागढ़ विकासखंड के एस.डी. कॉलेज नवागढ़ एवं पामगढ़ विकासखंड के सेजेस पामगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap