सुबह-सुबह कांपी भारत की धरती, कश्मीर घाटी में तेज भूकंप के झटके; सहमे लोग…

जम्मू-कश्मीर के पुंच और बारामुला इलाके में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

जानकारी के मुताबिक लगातार दो बार भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 4.9 बताई गई है।

भूकंप के झटकों के बाद लोग सहम गए हैं। सुबह 6.45 बजे के आसपास धरती हिली। भूकंप के केंद्र पांच किलोमीटर नीचे बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर भागने लगे। पहले भूकंप की तीव्रता 4.9 और दूसरे की 4.8 थी।

संभावना जताई जा रही है कि और भी झटके आ सकते हैं। अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। पाकिस्तान तक इस भूकंप के झटके महसूस किए गए।

वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्लू मून के बाद भूकंप की संभावना बढ़ जाती है। ब्लू मून में गुरुत्वाकर्षण बहुत ज्यादा होता है। जब महीनेभर में दो बार पूर्णिमा होती है तब ब्लूमून का संयोग बनता है।

क्यों आता है भूकंप

दरअसल पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर है और ये प्लेटें गर्म तरल पर तैरती रहती हैं। इन प्लेटों में टकराव की वजह से या टूटने की वजह से भूकंप के झटके महसू किए जाते हैं।

प्लेटों के मूवमेंट से बाहर निकलने वाली ऊर्जा भूकंप पैदा करती है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है। इसे 1 से 9 तक मापा जाता है।

4 से 4.9 तीव्रता के भूकंप में खिड़कियां टूट सकती हैं और दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं। इससे ज्यादा तेज भूकंप होने पर फर्नीचर हिलने लगता है और इमारत गिरने का भी खतरा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap