छत्तीसगढ़; धमतरी: श्रावण मास में जलाभिषेक का विशेष महत्व : रंजना साहू…

धमतरी- श्रावण मास के पवित्र माह में क्षेत्र के सभी शिवालयों में जलाभिषेक करने भक्त जन पहुंच रहे हैं।

इसी तरह ग्राम डमरु जिला बलौदाबाजार से 200 से अधिक कांवरिया भक्तजन जो जिला बस्तर के बत्तिसा मंदिर में जलाभिषेक कर वापसी के दरमियान धमतरी आगमन हुआ, जिसमें भक्तजनों को जलपान वितरण कर सेवा करने का अवसर लेते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू सहित बोलबम कांवरिया संघ के साथ कांवरिया भक्तजनो का धमतरी की पावन धरा में स्वागत अभिनंदन किया गया। 

कांवरिया भक्तजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा भोले की पूजा से भाग्य पलट सकता है, सावन मास में जलाभिषेक का विशेष महत्व है।

शिव की भक्ति में वह शक्ति है जिसमें भक्तजन जलाभिषेक कर भगवान की स्तुति करते हैं, देवाधिदेव महादेव अवघटदानी है, श्रावण मास में जो व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक करता है उसके जीवन की किसी अप्रिय घटना को भोलेनाथ टाल देते है। 

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि क्षेत्र के अनगिनत हिस्सों में शिव महापुराण कथा इस पवित्र श्रावण मास में आयोजित की जा रही, शिवकथा सुनकर मानव जीवन की बाधाएं दूर होती है, तथा साधकों को शिवलोक में स्थान मिलता है। कांवरिया शिव की भक्ति में झूमते नाचते रहें, उन्होंने श्रावण मास की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap