प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):
ज्योतिष में मंगल को भूमि व साहस का कारक माना गया है।
जन्मकुंडली में मंगल की शुभ स्थिति व्यक्ति की तकदीर बदलने में मदद करती है। मंगल कृपा से जातक को करियर में सफलता व धन लाभ भी होता है।
इस समय मंगल वृषभ राशि में हैं। 16 अगस्त 2024, शुक्रवार को मंगल नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस दिन ही सूर्य गोचर भी है। सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में गोचर है। मंगल नक्षत्र परिवर्तन से जानें किन राशियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ-
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मंगल 16 अगस्त 2024 को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस नक्षत्र में मंगल 5 सितंबर तक रहेंगे। इसके अगले दिन यानी 6 सितंबर को मंगल आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
मंगल नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को होगा लाभ-
कुंभ राशि- मंगल नक्षत्र परिवर्तन से कुंभ राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा। इस अवधि में आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।
मेहनत का पूरा फल मिलेगा। रिश्तों में सुधार होगा। व्यापारिक सफलता मिलने के योग हैं। नौकरी पेशा में तरक्की मिलने के संकेत हैं।
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहने वाला है। मंगल नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से आपको रोजी रोजगार में तरक्की मिलेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। कड़ी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। आर्थिक रूप से आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर में उत्सव सा माहौल रहेगा।
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर लाभकारी रहने वाला है। मंगल कृपा से आपको किस्मत का हर काम में साथ मिलेगा। निवेश का अच्छा रिटर्न मिलेगा। बिजनेस में विस्तार का मौका मिलेगा। बड़े-बुजुर्ग की सलाह काम आएगी।
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी साबित होगा। इस अवधि में आपके अटके हुए काम पूरे होंगे। नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी या नए प्रोजेक्ट के लीड बन सकते हैं। नए सोर्स से धन आगमन होगा। व्यापारियों को अच्छा धन मिलेगा। इस अवधि में आपको कोई सपना पूरा हो सकता है।