प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):
अंकशास्त्र के अनुसार नंबर्स का लाइफ में एक खास स्थान होता है।
इससे आपको आपके भविष्य के बारे में काफी चीजों की जानकारी मिल जाती है। 3 नंबर यानी जूपिटर ग्रह इसका स्वामी है। इसलिए ये लोग नॉलेजेबल, समझदार और धार्मिक होते हैं।
इस नंबर के लोगों को हम किसी भी पार्टी की जान कह सकते हैं। आप इन लोगों को सोशल बटरफ्लाई कह सकते हैं, ये लोग सभी में गुड वाइब्स फैलाते हैं। आइए जानते हैं इस नंबर वाले लोगों के करियर और इनके बारे में कुछ खास बातेंछ
मैरिड लाइफ कैसी होती है
मूलांक 3 यानी 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्में लोगों की लव मैरिज कम होती है, अक्सर ये लव मैरिज में सक्सेसफुल नहीं हो पाते और घरवालों की मर्जी से ही शादी करते हैं।
3 नंबर की लड़कियों की बात की जाए तो इनकी शादी के बाद इनकी लाइफ में कईअच्छे बदलाव आते हैं। एक तरह से इनकी लाइफ में पॉजिटिव बदलाव इनकी शादी के बाद ही आते हैं।
क्या प्रोफेशन है इनके लिए अच्छा
इस नंबर के लोगों को आप अच्छा कम्युनिकेटर कह सकते हैं। ये लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं। इनके लिए मार्केटिंग और पीआर का भी प्रोफेशन अच्छा होता है।
इन लोगों को प्रोफेशनलाइफ में अपने आइडियाज को शेयर करने से संकोच नहीं करना चाहिए। प्रोफेशनल लाइफ में टू डू लिस्ट बनानी चाहिए।
इनके नेगेटिव पहलू की बात करें तो ये लोग कभी -कभी इंसिक्योर रहते हैं। इन लोगों की एक खास बात यह भी होती है कि ये लोग विश्वासी होते हैं, आप इन पर भरोसा कर सकते हैं और ये लोग किसी को आपका सीक्रेट शेयर नहीं करते।