कांवड़ लेकर 33 किलोमीटर खारुन नदी कुम्हारी से पैदल जल लेकर कांवड़ियों ने किया शिवनाथ नदी दुर्ग शिव मंदिर में जलाभिषेक…

शिवनाथ कावड़ यात्रा समिति द्वारा आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा जिसमें भिलाई-3, चरोदा, कुम्हारी, भिलाई, दुर्ग से हजारों की संख्या में महिलाएँ उपस्थित थी।

सर्वप्रथम खारुन नदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्ध देने के पश्चात् कांवड़ियों द्वारा खारून नदी से जल लेकर कांवड़ियाँ शिवनाथ नदी दुर्ग के लिए रवाना हुए।

कांवड़ियों संग बिसराम यादव जी, सुनील पटेल जी, राज कुमार चंद्रा जी, प्रकाश बजाज जी, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह जी, समाज प्रमुखों में साहू समाज, कुर्मी समाज, लोधी समाज, सतनामी समाज, देवांगन समाज, यादव समाज, अग्रवाल समाज, क्षत्रिय समाज एवं अन्य समाज के वरिष्ठगण उपस्थित रहें।



खारुन नदी कुम्हारी से कांवड़िया जल लेकर निकले उनका विभिन्न स्थानों में स्वागत किया गया जिसमें सर्वप्रथम कुम्हारी टोल नाका के समीप कुम्हारी के गणेश एवं दुर्गा पूजन समितियों द्वारा किया गया।

तत्पश्चात् साहू भोजनालय एवं नास्ता सेंटर कुम्हारी के समीप अश्वनी साहू द्वारा, कुम्हारी चौक में व्यापारी संघ आशीष गुप्ता द्वारा, कुगदा चौक चंद्राकर पेट्रोल पंप के समीप संदीप चंद्राकर द्वारा, खारुन ग्रीन्स कुम्हारी के सामने तृप्ति चंद्राकर द्वारा, साईं मंदिर कुम्हारी के सामने विकास अग्रवाल द्वारा, बस स्टैंड चरोदा के पास निशा राजेश यादव द्वारा, रेल नगर चरोदा के समीप वेद प्रकाश पांडेय एवं विवेक कुलश्रेष्ट द्वारा, सिरसागेट चौक भिलाई 3 में समीर अग्रवाल द्वारा, राम मंदिर भिलाई 3 में सामने युवा मोर्चा भिलाई 3 चरोदा मण्डल द्वारा, डबरा पारा चौक में संदीप पाली द्वारा, खुर्सीपार विश्वकर्मा मंदिर के समीप दीपक पंचाल एवं अनिल सिंह द्वारा, पॉवर हाउस राजराजेश्वरी मंदिर के सामने यशवंत राजपुत एवं अरविंद सिंह द्वारा, चंद्रा मौर्या चौक में तुषार देवांगन एवं नारायण सोनी द्वारा, सुपेला घड़ी चौक में भाजपा भिलाई, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ द्वारा, टोलप्लाजा कोसानाला के सामने कुलदीप शर्मा, बैजनाथ शर्मा एवं पंकज राजपूत द्वारा, नेहरूनगर चौक रोहन सिंह एवं कंवरपाल सिंह द्वारा, बीआईटी-साइंस कॉलेज चौक के समीप जीत यादव सहित युवा मोर्चा दुर्ग द्वारा, बस स्टैंड दुर्ग के पास हिमांशु सिंह एवं निरंजन दूबे द्वारा, गंजपारा दुर्ग के पास हेमंत गोयल द्वारा कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों का स्वागत किया गया।

33 किलोमीटर की यात्रा में पूर्ण करने के बाद कांवड़िया पहुँचे शिवनाथ नदी दुर्ग वहाँ कांवड़ियों द्वारा खारुन नदी से उठाये गये जल से शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना किए।

पूजा के पश्चात् भव्य मां गंगा आरती की गई जिसमें भिलाई दुर्ग के 5 पंडितों द्वारा हरिद्वार की तर्ज़ पर शिवनाथ तट से मां गंगा की आरती हुई।

गंगा आरती दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा मुख्यरूप से गंगा आरती में उपस्थित थे। तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।

गंगा आरती में भिलाई दुर्ग से विभिन्न अतिथि गण पहुँचे थे जिसमें मुख्यरूप से

कार्यक्रम के संयोजक और युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने कांवड़ यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि पुराणों व शास्त्रों में बताया गया है कि कांवड़ यात्रा करने से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

शिव के भक्त बांस की लकड़ी पर दोनों ओर की टोकरियों में गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हैं और रास्ते भर बम बम भोले का जयकारा लगाते हैं। यात्रा करने से व्यक्ति के जीवन में सरलता आती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

कांवड़ यात्रा करने से व्यक्ति जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है और शिवधाम को प्राप्त होता है।

साथ ही अश्वमेघ यज्ञ के समान फल मिलता है और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है। उपकार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने साथियों का, माताओं, बहनों एवं हमारे वरिष्टों का सहयोग नहीं होता तो इतना बड़ा आयोजन भिलाई दुर्ग के मध्य खारून और शिवनाथ के बीच इतनी बड़ी यात्रा संपूर्ण नहीं होती।

33 किलोमीटर की यात्रा में युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं विभिन्न मंडलों से कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया जिसमें मुख्यरूप से शुभम् शर्मा, आकाश ठाकुर, सुरेंद्र साहू, कुलदीप शर्मा, सच्चिदानद दूबे, तेजस कुमार, विपिन चंद्राकर, वरुण यादव, महेंश तिवारी, हर्षित साहू, महेंद्र साहू, राहुल भोंसले, अजय साहू, पार्षद तुलसी ध्रुव, रोहन सिंह, मयंक गुप्ता, सन्नी यादव, , सूरज साहू, अभिषेक शर्मा, तुषार देवांगन एवं अन्य भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap