छत्तीसगढ़; धमतरी: नेता-मंत्री-अधिकारी सबके पास गुहार लगाकर थक चुके पालकों ने अब दी है स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी…. धमतरी जिले के बच्चे गरियाबंद जिले के स्कूल में करवा रहे दाखिला…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

नेता-मंत्री-अधिकारी सबके पास गुहार लगाकर थक चुके पालकों ने अब दी है स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी….

धमतरी जिले के बच्चे गरियाबंद जिले के स्कूल में करवा रहे दाखिला!

धमतरी- बच्चों की शिक्षा व स्कूलों को लेकर हर वर्ष सरकार द्वारा बड़े बड़े दावे किए जाते हैं, फिर चाहे वो छात्र छात्राओं के बैठने के लिए आवश्यक कक्षाओं के भवन हों या फिर पेयजल की व्यवस्था, चाहे खेल के मैदान हों या शौचालय, शाला में आवश्यक शिक्षक की ही बात हो, या फिर बच्चों की  सुरक्षा की।

सभी को लेकर सरकार द्वारा बड़े बड़े दावे किए जाते हैं, अधिकारियों को आदेश पे आदेश जारी किए जाते हैं, लेकिन परिणाम फिर भी निराशाजनक ही आते हैं।

बहरहाल इन दिनों जिले के बहुत से स्कूलों से बदहालियों की एक से बढ़ कर एक तस्वीरें सामने निकल कर आ रही हैं। इन्हीं में से एक है ग्राम पंचायत मोहेरा के शासकीय प्राथमिक और हाई स्कूल की, जहां इन दिनों बच्चे शिक्षकों की कमी से पढ़ाई में लगातार पिछड़े नजर आ रहे हैं। 

कलेक्टर जनदर्शन में मोहेरा से बड़ी संख्या में पालकगण शिक्षकों की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

एक बच्चे के पालक चिंता प्रजापति ने बताया कि प्राथमिक शाला मोहेरा में कुल 65 बच्चे हैं जिन्हें केवल एक शिक्षिका के द्वारा पढ़ाया जा रहा है, एक अन्य प्राथमिक शाला में 2 शिक्षक हैं जिनमें से 1 आते नही और दूसरे शिक्षक जब भी आते हैं तो वे शराब के नशे में होते है। 

यही हाल हाई स्कूल का है जहां 120 बच्चों के लिए 5 शिक्षक तो हैं, लेकिन उनमें से कुछ शिक्षक केवल कागजी कार्यावहियों में ही लगे रहते हैं, बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके पास टाइम नही होता है। यही कारण के है शाला का रिजल्ट साल दर साल गिरता चला जा रहा है, वहीं बहुत से बच्चे अब गरियाबंद के स्कूल में दाखिला करवा चुके हैं।

अपनी मांग लेकर आए पालकों ने बताया कि वे लगातार 3 सालों से अलग अलग नेताओं, मंत्रियों अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट काट कर अब थक चुके हैं, कलेक्टर जनदर्शन में भी कई बार गुहार लगा चुके लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।

जिससे तंग आकर पालकों ने 1 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे अब स्कूल में तालाबंदी कर चाबी कलेक्टर को सौंप देंगे।। 

वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने कहा कि अभी जितने भी शिक्षक हैं उनमें से ही इधर उधर कर काम चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap