राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर एवं कलेक्टर हरिस.एस के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी एवं डीएमसी श्याम सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आकांक्षी विकासखंड कोंटा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षण सप्ताह के प्रथम दिवस का कार्यक्रम में टीएलएम निर्माण एवं गुरु पूर्णिमा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही द्वितीय दिवस एफएलएन दिवस, तृतीय दिवस को खेल दिवस एवं आज चतुर्थ दिवस को सांस्कृतिक दिवस के रूप मे मनाया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के शिक्षार्थियों, शिक्षकों, नीति निर्माता और हित धारकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना का विकास करना है।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन के सदस्य,अभिभावक प्राचार्य बीएल औरसा, प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास वासु एवं समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।