कमला हैरिस ने जो बाइडेन द्वारा अपना नाम प्रस्तावित किए जाने पर खुशी जताई है।
उन्होंने कहा कि अपना नाम प्रस्तावित किए जाने पर वह खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं।
इसके साथ ही कमला हैरिस ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतरती हैं तो उनका लक्ष्य डोनाल्ड ट्रंप और एक्स्ट्रीम एजेंडा को मात देने का होगा।
कमला की यह टिप्पणी उस वक्त आई जब 81 साल के जो बाइडेन ने रविवार को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने इस पद के लिए कमला हैरिस के नाम का प्रस्ताव रखा।
हालांकि कमला हैरिस के लिए उम्मीदवारी का रास्ता इतना आसान नहीं रहने वाला है। अभी देखना होगा कि क्या डेमोक्रेटिक पार्टी कमला हैरिस को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाती है।
कमला हैरिस ने कहा कि वह प्रेसीडेंट बाइडेन द्वारा खुद का नाम प्रस्तावित किए जाने से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरी मंशा इस नॉमिनेशन को हासिल करने और जीतने की है।
हैरिस साल 2021 में अमेरिका उपराष्ट्रपति बनी थीं। इस पद तक पहुंचने वाली वह पहली महिला होने के साथ-साथ पहली ब्लैक और पहली दक्षिण एशियाई भी हैं।
वैसे तो बाइडेन के प्रस्ताव ने उन्हें रेस में काफी आगे कर दिया है, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उन्हें अगले महीने तक इंतजार करना होगा। शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पार्टी के नए राष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान होगा।
कमला हैरिस ने कहा कि पिछले एक साल में वह देश भर में घूमी हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी लोगों से बातचीत की है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी मैं ऐसा ही करती रहूंगी।
मैं वह सबकुछ करूंगी जो डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट करे और हमारे देश को एकजुट करे। कमला हैरिस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और उनके एक्स्ट्रीम प्रोजेक्ट 2025 एजेंडा को हराना है। इसके लिए चुनाव के दिन तक हमारे पास कुल 107 दिन हैं। हम एक साथ लड़ेंगे और एक साथ जीतेंगे।
इस बीच पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व स्टेट सेक्रेट्री हिलेरी क्लिंटन ने भी कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है। दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी किया।
उन्होंने कहा कि हमने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन ट्रंप का दूसरी बार राष्ट्रपति बनना हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय होगा।
क्लिंटन दंपति के इस बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने पहले ही दिन तानाशाह बनने का वादा किया। अब वक्त आ गया है कि हम कमला हैरिस का समर्थन करें और हर उस चीज से लड़ें जो उनको चुने जाने के रास्ते में बाधा है।