महाराष्ट्र के खेडकर परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
अब नखरेबाज ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हाथ में गन लेकर किसानों के सामने बंदूक लहरा रही हैं।
हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि वीडियो कब का है। पूजा खेडकर को हाल ही में पुणे से वाशिम ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा राजनीतिक गलियारों में भी ट्रेनी अधिकारी के मामले की सख्त जांच की मांग उठने लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप लगाए जा रहे हैं कि पूजा का रिटायर्ड अधिकारी पिता दिलीप खेडकर ने करोड़ो रुपये की संपत्ति जुटाई है।
साथ ही पुणे जिले के मुल्शी तालुका में उनकी 25 एकड़ समेत कई स्थानों पर जमीन भी हैं। एनडीटीवी के अनुसार, स्थानीय आरोप लगाते हैं कि परिवार ने नजदीकी किसानों की जमीन हड़पने की भी कोशिश की है।
जब किसानों ने इसका विरोध किया, तो मनोरमा खेडकर अपने सुरक्षा गार्ड्स के साथ वहां पहुंच गईं। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में क्या
दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला मनोरमा खेडकर हैं। वह हाथ में बंदूक लेकर एक शख्स पर नाराजगी जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो के अनुसार, मनोरमा के आसपास कई लोग मौजूद हैं और वह हाथ में बंदूक लिए शख्स को दिखा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने मराठी में कहा, ‘मुझे सातबारा दिखाओ।
जमीन के दस्तावेजों में मेरा नाम है।’ इसपर सामने वाला शख्स जवाब देता है कि जमीन के दस्तावेजों पर उसका नाम है और मामला कोर्ट में है।
रिपोर्ट के अनुसार, किसानों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने पुणे के पौड पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन वहां से लौटा दिया गया।
चैनल के मुताबिक, पूजा खेडकर के पास महाराष्ट्र में पांच प्लॉट और दो अपार्टमेंट्स हैं, जिनकी कीमत 22 करोड़ रुपेय है। उनके पास अहमदनगर में 45 लाख और पुणे में 75 लाख का एक फ्लैट है।