महाराष्ट्र में बाजी पलट रही है! अबकी बार NDA विधायक रहेंगे होटल में और विपक्ष बेफिक्र…

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना से बगावत के बाद दो साल बीत चुके हैं।

उनके बाद पिछले साल ही अजित पवार भी चाचा शरद पवार से बागी हो गए थे और फिर सरकार में डिप्टी सीएम बन गए।

लोकसभा चुनाव से पहले तक इन घटनाक्रमों के चलते विपक्ष बैकफुट पर दिख रहा था, लेकिन 30 सीटें हासिल करने के बाद अब चीजें बदल गई हैं।

राज्य में विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव है और 12 कैंडिडेट उतार दिए गए हैं। इससे साफ है कि क्रॉस वोटिंग होगी। ऐसी स्थिति में दोनों खेमों की ओर से कोशिश है कि अपने विधायकों को एकजुट रखा जाए और दूसरे के तोड़ लिए जाएं। 

इस कोशिश में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्यादा परेशान दिख रहे हैं क्योंकि उन्हें होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है।

इससे ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस, उद्धव सेना और शरद पवार से ज्यादा बेचैनी इस बार एनडीए खेमे में है। हालांकि इसकी एक वजह यह भी है कि एनडीए के पास ज्यादा विधायक है। उद्धव ठाकरे और शरद पवार के पास तो अब एक-एक दर्जन विधायक ही बच होंगे।

वहीं कांग्रेस भी बेफिक्र दिख रही है। उसने गुरुवार को विधायकों के लिए लंच का आयोजन किया है, जिसमें बताया जाएगा कि कैसे विधान परिषद चुनाव में वोटिंग करनी है।

वहीं भाजपा, एकनाथ शिंदे सेना और अजित पवार गुट होटलों की बुकिंग में जुटे हैं ताकि विधायकों को एकसाथ रखा जा सके। ऐसा इसलिए कि क्रॉस वोटिंग का डर है।

खासतौर पर एकनाथ शिंदे सेना और अजित पवार के विधायकों के टूटने का डर है। लोकसभा चुनाव के बाद से ऐसी रिपोर्ट्स लगातार आई हैं कि विधायक अपनी वफादारी फिर से बदल सकते हैं। इसलिए इन्हें होटलों में रखने की कोशिश है।

हालांकि अनंत अंबानी के विवाह के चलते मुंबई में फाइव स्टार होटल फुल हैं और कमरे मिलना मुश्किल हो रहा है। इस शादी के लिए लिए देश-विदेश से वीआईपी मेहमान आए हुए हैं। इसलिए साउथ मुंबई इलाके के ज्यादातर फाइव स्टार होटल बुक हो चुके हैं। 

अब खबर है कि भाजपा और शिवसेना के विधायकों को अलग-अलग ठहराया जा सकता है। बता दें कि उद्धव सेना ने मिलिंद नार्वेकर को उतारा है, जो उद्धव ठाकरे के करीबी हैं।

ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि एकनाथ शिंदे सेना के कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर ले। इस चुनाव में पैसों का खेल चलने की आशंका भी तेज है।

हालांकि इसके चलते डर सभी दलों में है। अब तक की जानकारी के अनुसार विधायकों को मुंबई से थोड़ा बाहर के इलाकों में रखा जा सकता है और ये वोटिंग से ठीक पहले लाए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap