आंध्र प्रदेश में एक मंत्री महोदय की पत्नी का नाराजगी जाहिर करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को बुरी तरह से लताड़ रही हैं।
खबर है कि वह लंबा इंतजार कराए जाने के चलते पुलिसकर्मी से नाराज थीं। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी की वर्दी और सैलरी तक पर सवाल उठा दिए। फिलहाल, इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना अन्नामैया जिले के रायाचोटी की है। खबर है कि आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी की पत्नी हरिता रेड्डी पेंशन से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थीं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि वह कार में ही बैठकर पुलिसकर्मी को डांट लगा रही हैं। जबकि, पुलिसकर्मी शांति से बात सुन रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, हरिता रेड्डी ने कहा, ‘तुम इतना लेट कैसे हो गए और क्या अब तक तुम्हारी सुबह नहीं हुई है। तुम्हारे पास वर्दी नहीं है? मुझे तुम्हारे लिए आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
यहां तक कि SI भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त है? कौन तुम्हारी सैलरी देता है? सरकार या YSRCP।’ एमआर रेड्डी आंध्र प्रदेश सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि आसपास जमकर भीड़ जुटी हुई है। अंत में पुलिसकर्मी ने मंत्री की पत्नी को सैल्यूट किया। सोशल मीडिया पर इसे घटना को लेकर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
एक यूजर ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को टैग कर कहा कि ऐसे बर्ताव की उम्मीद नहीं थी, आशा करता हूं कि आप आपकी पार्टी लाइन को सार्वजनिक जगहों पर शिष्टाचार बनाएं रखने की सलाह देंगे। वहीं, कुछ लोगों ने मंत्री की पत्नी को सैल्यूट किए जाने पर भी सवाल उठाए।