बाजार खुलते ही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट बन गए हैं।
रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 33.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 34 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
रिलायंस पावर अब कर्ज मुक्त हो गई है, यानी कंपनी ने अपना पूरा बकाया चुका दिया है और इसी वजह से रिलायंस पावर के शेयरों में यह तेज उछाल देखने को मिल रहा है। रिलायंस पावर के शेयर 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं।
कंपनी के शेयरों में 2800% से ज्यादा का उछाल
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले 4 साल में 2800 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।
रिलायंस पावर के शेयर पिछले 4 साल में 1.13 रुपये से बढ़कर 33.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में 110 पर्सेंट के करीब उछाल आया है।
कंपनी के शेयर 13 जून 2023 को 16.05 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 13 जून 2024 को 33.10 रुपये पर पहुंच गए हैं।
रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 34.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 13.80 रुपये है।
कंपनी ने चुका दिया अपना पूरा कर्ज
रिलायंस पावर (Reliance Power) अब कर्ज मुक्त हो गई है। कंपनी ने बैंकों के बकाए का पूरा भुगतान कर दिया है। कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का कर्ज था, रिलायंस पावर ने इसका पेमेंट बैंकों को कर दिया है।
दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच रिलायंस पावर ने आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस समेत कई बैंकों से डेट सेटलमेंट एग्रीमेंट्स किए हैं।
कंपनी ने अब इन बैंकों के कर्ज का निपटारा कर दिया है। रिलायंस पावर ने दिसंबर 2023 में अरुणाचल प्रदेश में अपने 1200 मेगावॉट के प्रस्तावित हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के डिवेलपमेंट राइट्स 128 करोड़ रुपये में THDC को बेच दिए थे।
इसके अलावा, मार्च 2024 में रिलायंस पावर ने महाराष्ट्र में अपने 45 मेगावॉट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को 132 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को बेच दिया था।