भिलाई| बारिश के पानी की निकासी आसानी से हो सके। निचली बस्ती व वार्ड के सड़क, गली मोहल्ला व लोगों के घरों में बारिश व नाली का पानी न भरे।
इसलिए नाली पर कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार की सुबह निगम की टीम छावनी चौक पहुंची।
यहां से एसीसी चौक के बीच नंदिनी रोड मुख्य मार्ग के पास व्यापारियों ने नाली के ऊपर अतिक्रमण कर लिया था। जिससे नाली की सफाई नहीं हो पा रही थी।
8 दुकानों का अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ा गया।
270 मीटर नाली को कब्जा मुक्त कर सफाई की गई।
जब निगम की टीम पहुंची तो व्यवसायी एक जुट हो गए और विरोध करने लगे। लेकिन अफसरों की समझाई के बाद वे पीछे हटे।