दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को नियमित जमानत और मेडिकल आधार पर सात दिन की अंतरिम जमानत पाने की नई कोशिश की।
जिसका ईडी ने जमकर विरोध किया। इस मामले में अगली सुनवाई एक जून को होगी। अंतरिम जमानत को लेकर ईडी के विरोध के बाद AAP नेता आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ईडी के रवैये पर सवाल उठाया और इसे लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
आतिशी ने आरोप लगाते हुए पूछा कि भाजपा और मोदीजी ने हिरासत अवधि में केजरीवाल के साथ ऐसा क्या किया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई।
आतिशी ने कहा कि मेडिकल टेस्ट्स के लिए केजरीवाल जी की जमानत का विरोध करने वाली ईडी ने पीठ दर्द के नाम पर परमानेंट बेल पाने वाले शरथ रेड्डी और राघव मगुंटा की याचिका का विरोध नहीं किया।
आतिशी ने देश की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि अब केजरीवाल जी की जान देश के लोगों के हाथ में है, क्योंकि अगर उन्होंने मोदी जी और भाजपा को जीता दिया तो केजरीवाल ना सिर्फ जेल वापस जाएंगे बल्कि जेल में उनकी जान भी ली जा सकती है।
‘मेडिकल चेकअप्स के लिए मांगी है जमानत’
पीसी की शुरुआत में आतिशी ने कहा, ‘केजरीवाल जी ने 7 दिन की अंतरिम जमानत हेल्थ चेकअप्स कराने के लिए, मेडिकल चेकअप्स कराने के लिए मांगी है, क्योंकि जिस दौरान केजरीवाल ईडी की कस्टडी में थे, उनका वजन 6 से 7 किलोग्राम घट गया। ना सिर्फ वजन घटा बल्कि उनका कीटोन लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया और शुगर लेवल भी लगातार ऊंचा चल रहा है। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनको कई टेस्ट्स प्रिस्क्राइब किए।’
आगे आतिशी ने बताया, ‘अचानक वजन का गिरना और कीटोन लेवल का हाई होना किडनी की गंभीर बीमारी, कार्डियक प्रॉब्लम और यहां तक कि कैंसर का भी इंडिकेशन हो सकता है। केजरीवाल जी ने इन सारे चेकअप्स को कराने के लिए मात्र 7 दिन का समय ईडी से मांगा लेकिन आज राउज एवेन्यू कोर्ट में भाजपा के राजनीतिक हथियार ईडी ने इसका भी जबरदस्त विरोध किया।’
भाजपा और पीएम मोदी से पूछा सवाल
दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा, ‘ये क्या षडयंत्र है, ये क्या साजिश है कि आप डॉक्टर द्वारा दिए गए अरविंद केजरीवाल जी के इन गंभीर मेडिकल टेस्ट्स को नहीं होने दे रहे हैं।
मैं भाजपा और पीएम मोदी जी से यह भी पूछना चाहती हूं कि आपने अरविंद केजरीवाल जी की ईडी कस्टडी और न्यायिक हिरासत में ऐसा क्या किया कि इस तरह से उनका वजन अचानक गिर गया।
आपने उनकी कस्टडी में ऐसा क्या किया कि 56 साल की जिंदगी में कभी उनका कीटोन लेवल नहीं बढ़ा लेकिन आपकी 51 दिन की कस्टडी के बाद उनका कीटोन लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।’
‘केजरीवाल को जेल में मार भी सकते हैं’
केजरीवाल की जान को खतरा बताते हुए आतिशी ने कहा, ‘आज मैं देश की जनता से अपील करना चाहती हूं और खासकर आखिरी चरण में जिन-जिन सीटों पर चुनाव होने वाला है, वहां के लोगों से कहना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल जी की जान, केजरीवाल जी की जिंदगी, केजरीवाल जी की सेहत अब आपके हाथ में है, अगर आपने भाजपा को वोट दिया, अगर आपने भाजपा को जिता दिया, तो ना सिर्फ केजरीवाल जी जेल जाएंगें, बल्कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अरविंद केजरीवाल को जेल में जान से मार भी सकते हैं। उनके स्वास्थ्य के खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उनकी सेहत के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।’
पीठ दर्द के नाम पर मिल गई परमानेंट जमानत
आतिशी ने कहा, ‘आप याद रखिये ये भाजपा की वही ईडी है जिसने बैक पैन के नाम पर शरथ रेड्डी को परमानेंट बेल दे दी, ये वही ईडी है जिसने बैक पैन के नाम पर राघव मगुंटा रेड्डी को परमानेंट बेल दे दी। आपके और हमारे ऑफिस में आधे दिन की छुट्टी नहीं मिलती है बैक पैन की वजह से लेकिन भाजपा की ईडी ने केजरीवाल जी के खिलाफ बयान देने के बाद मगुंटा और रेड्डी को बेल दे दी। लेकिन जब केजरीवाल गंभीर बीमारियों के टेस्ट्स के लिए मात्र 7 दिन की बेल मांगते हैं तो ईडी के वकील इसका भरपूर विरोध करते हैं।’
रूस के राष्ट्रपति का दिया उदाहरण
आतिशी ने मोदी सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम सभी यह जानते हैं कि तानाशाही सरकारें अक्सर अपने विरोधियों को जेल में डालती हैं, और जेल में उनको अलग-अलग तरीके से उनके स्वास्थ्य को खराब करने की कोशिश करती हैं और उनको जान से मारने की कोशिश करती हैं।
हमने देखा है कि किस तरह से रूस में वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया और उनमें से कई की तो जेल में मौत भी हो गई।
फिर पुतिन जी अकेले चुनाव लड़ते हैं और वो ही चुनाव जीतते हैं। आज ऐसा लग रहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी कुछ ऐसा ही करना चाह रहे हैं, वो अरविंद केजरीवाल जी की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है।’