कैलपर्स के सीईओ फ्रॉस्ट एलन मस्क के खिलाफ खड़े हो रहे हैं।
अमेरिका में सबसे बड़ा सरकारी पब्लिक पेंशन फंड, कैलपर्स, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के लिए प्रस्तावित 56 अरब डॉलर के सैलर पैकेज के खिलाफ वोट करने की योजना बना रहा है।
कैलिफोर्निया पब्लिक एम्प्लॉइज रिटायरमेंट सिस्टम के सीईओ मार्सी फ्रॉस्ट ने बुधवार को सीएनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में कहा,”आज तक, टेस्ला के साथ अभी तक हुई बातचीत को छोड़कर, हम उस प्रपोजनल के पक्ष में वोट नहीं करेंगे। हमें विश्वास नहीं है कि कंपनसेसन कंपनी के प्रदर्शन के अनुरूप है।”
फ्रॉस्ट का बयान कंट्रोवर्शियल सैलरी प्रपोजल का सामना करने वाले प्रतिरोध को बढ़ाता है। इसका कैलपर्स ने 2018 में मूल रूप से तैयार होने पर समर्थन किया था।
ये भी एलन मस्क के खिलाफ
शेयर होल्डर्स एडवाइजर ग्लास लुईस एंड कंपनी ने भी टेस्ला के निवेशकों से पैकेज को “बड़ा आकार” और एक्सरसाइज पर कमजोर प्रभाव का हवाला देते हुए रिजेक्ट करने का आग्रह किया है।
ब्लूमबर्ग द्वारा कलेक्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार कैलपर्स के पास इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला के लगभग 950 लाख शेयर हैं। यह 30 सबसे बड़े निवेशकों में से एक है।
मस्क ने फ्रॉस्ट की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पेंशन फंड “अपना वचन तोड़ रहा है।” मस्क ने कहा, “वह जो कह रही है उसका कोई मतलब नहीं है, क्योंकि सभी कांट्रैक्ट पूरे हो चुके हैं।”
मस्क की खुली धमकी
बता दें डेलावेयर के एक जज ने इस साल की शुरुआत में मस्क के 2018 के सैलरी डील को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि निवेशकों को की डिटेल्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी।
टेस्ला का बोर्ड 13 जून को अपनी वार्षिक शेयरधारकों की बैठक में इसे फिर से वोट के लिए रख रहा है।
अगर इसे रिजेक्टर कर दिया जाता है तो मस्क टेस्ला के बाहर कुछ प्रोडक्ट विकसित करेंगे। यह मस्क की खुली धमकी।