ED-CBI बंद होना चाहिए, इनकम टैक्स है तो; अखिलेश यादव ने कह दी बड़ी बात…

SP यानी समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कई केंद्रीय जांच एजेंसियों को बंद करना चाहते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि CBI की जरूरत ही क्या है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि सपा का कांग्रेस में कभी विलय नहीं होगा, लेकिन समर्थन देना जारी रहेगा। सोमवार को 5वें चरण का मतदान होना है, जिसमें अमेठी और रायबरेली जैसी हाईप्रोफाइल सीटों पर भी मतदान होगा।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अखिलेश ने कहा, ‘CBI और ED बंद होने चाहिए…। अगर आपके साथ धोखा हुआ है, तो उससे निपटने के लिए आयकर विभाग है।

आपको CBI की जरूरत क्या है? जरूरत पड़े तो हर राज्य में एंटी करप्शन विभाग है।’ उन्होंने कहा, ‘उनका इस्तेमाल अगर सरकार बनानी है, गिरानी है तो होता है।’ उन्होंने सवाल किया कि एजेंसियों ने ‘नोटबंदी के दौरान गलत क्या हुआ, इसकी जांच क्यों नहीं की।’

अखबार से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा, ‘यह मेरा प्रस्ताव है और मैं इसे INDIA गठबंधन के सामने रखूंगा।’ उन्होंने चुनाव के बाद भी कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहने की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘अलायंस चलेगा, चलाएंगे। और जब भी चुनाव आएगा, यह होगा…। लेकिन अभी हमारे प्रयास सरकार बनाने के लिए हैं।’

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रचार किया। राहुल रायबरेली सीट से मैदान में है। इसके अलावा वह केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

अटकलें थीं कि पार्टी राहुल को फिर अमेठी से मैदान में उतार सकती है, लेकिन कांग्रेस ने केएल शर्मा को टिकट दिया। इधर, रायबरेली से सांसद रहीं सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा का रुख कर चुकी हैं।

कांग्रेस में नहीं होगा विलय
अखिलेश ने वरिष्ठ नेता और विपक्षी गठबंधन INDIA के सदस्य शरद पवार के बयान को लेकर कहा, ‘क्षेत्रीय दल हमेशा मजबूत रहेंगे और कांग्रेस को हिम्मत देंगे।’

दरअसल, पवार ने कहा था कि आने वाले महीनों में क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब आएंगे और कुछ कांग्रेस में विलय भी कर सकते हैं।

अखबार के मुताबिक, जब पूछा गया कि कुछ क्षेत्रीय दलों के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाएं कितनी हैं? तो इसपर यादव सीधा जवाब देने से बचते नजर आए।

उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी कभी विलय नहीं करेगी। अमेठी में भी बगैर सपा के चुनाव हो रहा है क्या? पर एक और एक ग्यारह हो गए और बीजेपी हो जाएगी नौ दो ग्यारह।’

क्षेत्रीय दलों की तरफ से तीसरा मोर्चा बनाने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, ‘आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी राजनीति में भाजपा विरोधी और कांग्रेस विरोधी ताकतें हमेशा रहेंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap