लोकसभा निर्वाचन 2024
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत जिलेवार होम वोटिंग के लिए मतदान दल का गठन किया है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव में फॉर्म-12घ में डाक मतपत्र की सुविधा की मांग करने वाले 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान दल निवास स्थान पर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करा रहे हैं।
होम वोटिंग के दौरान निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी प्रत्येक दल के साथ मतदान कार्य का अवलोकन करने के लिए अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हंै एवं होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं की सूची मतदान दल से प्राप्त की जा सकती है।
कबीरधाम जिले में 15, 16 एवं 18 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गठित 10 मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग कराई जा रही है।
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में 18 एवंं 19 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 9 मतदान दलों, राजनांदगांव जिले में 18 एवं 19 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 17 मतदान दलों तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में 18 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 2 मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग कराई जाएगी।