इजरायल पर ईरान के हमले के बाद से शेयर मार्केट में पिछले 3 दिन लगातार गिरावट हुई।
इन 3 सत्रों में निवेशकों की पूंजी 7.93 लाख करोड़ रुपये घट गई। दिग्गज कंपनियों से लेकर छोटी-मझोली कंपनियों तक के शेयरों ने अपने निवेशकों का बहुत नुकसान कराया, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं, जिनके शेयर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिए।
पूर्वांकर ने रिटर्न दिया भयंकर
इनमें पहला नाम है Puravankara का। इस स्टॉक ने इन दिनों में 26 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
मंगलवार को पूर्वांकर के शेयर 4.91 फीसद उछल कर 372.30 रुपये पर बंद हुए। एक महीने में यह 90 फीसद से अधिक उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 379 रुपये और लो 75.10 रुपये है।
सेनको गोल्ड की बढ़ी चमक
प्राइस शॉकर्स स्टॉक्स की लिस्ट में दूसरा नाम सेनको गोल्ड का है, जिसने करीब 26 फीसद का रिटर्न दिया है। ज्वेलरी की रिटेल चेन वाली इंस कंपनी के शेयर अब 987.80 रुपये पर हैं।
पिछले एक महीने में इसने करीब 35 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1066.50 रुपये और लो 358.45 रुपये है।
न्यूलैंड लैब्स में भी उछाल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है न्यूलैंड लैब्स। इस स्टॉक ने पिछले तीन दिन में 21 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है। मंगलवार को इसमें 6 फीसद से अधिक की तेजी रही और यह 7529.70 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 7610 और लो 1950 रुपये है।
बता दें शेयर मार्केट में मंगलवार को भी गिरावट जारी रही। सेंसेक्स 456.10 अंक की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 714.75 अंक तक लुढ़क गया था।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)