केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
देश भर में जनसभाएं कर रहे ठाकुर का मानना है कि उनकी सरकार फिर से भारी बहुमत से सत्ता हासिल करेगी।
चुनावी दंगल के बीच हिन्दुस्तान के राजनीतिक संपादक मदन जैड़ा ने उनसे भाजपा के लक्ष्य, रणनीति और विपक्ष के हमलों आदि मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की जिसके प्रमुख हिस्से प्रस्तुत हैं।
आप देश भर में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं, क्या दिखाई दे रहा है?
मैंने अब तक तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान उत्तर प्रदेश, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार किया है। मैं तो यही कहूंगा कि उत्तर से दक्षिण तक पश्चिम से पूरब तक एक ही बात सुनने को मिलती है।
माई च्वाइस मोदी-‘मेरी पसंद मोदी’। लोगों के दिलो-दिमाग पर मोदी राज कर रहे हैं। मोदी सरकार की उलपब्धियां चीख-चीख कर रही हैं ‘एक बार फिर मोदी सरकार’।
मिशन दक्षिण कितना कामयाब होगा?
जहां तक तमिलनाडु की बात है, वहां हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा और सीटें भी आएंगी। कर्नाटक में पिछली बार हमारा प्रदर्शन शानदार था और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी रहेगा।
वहां महज एक साल के भीतर कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पैदा हो गई है। इसकी मुख्य वजह कांग्रेस की झूठी गारंटी है।
जो वादे किए थे, वह जमीन पर नहीं उतरे। तेलंगाना में मुझे लगता है कि हमारी सीटें दोगुनी हो जाएंगी। आंध्र प्रदेश में भी हमें बढ़त मिलेगी और केरल में भी हम अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
विपक्ष कह रहा रहा है कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनी तो संविधान ही बदल जाएगा, ऐसा क्यों?
मैं शुक्रगुजार हूं कि आपने यह सवाल पूछा। आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर का जन्म दिन भी है जिन्होंने संविधान बनाया। लेकिन उन्हीं बाबा साहेब का कांग्रेस ने तिरस्कार किया।
उन्हें पार्टी से बाहर निकाला। चुनाव हरवाया। जीते जी उनके खिलाफ एक के बाद दूसरा षडयंत्र रचा। अब उनके जाने के बाद भी उनके नाम पर षडयंत्र कर रहे हैं। बाबा साहेब के बनाए संविधान में 62 बार संशोधन कांग्रेस ने किया।
केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी तो मोदी जी ने संसद की पहली सीढ़ी पर सिर झुकाया। इसके बाद बाबा साहेब के संविधान पर दूसरी बार सिर झुकाया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘सबका साथ-सबका विकास करूंगा’। मैं यही कहंगा कि हमने संविधान दिवस भी मनाया। 14 अप्रैल को अवकाश भी घोषित किया। हमने पंच तीर्थ बनाए। दीक्षा भूमि, शिक्षा भूमि, जन्म भूमि, चैतन्य भूमि और महापरिनिर्वाण भूमि।
पांच जगहों पर संग्रहालय और बाबा साहेब के केंद्र बन गए। ये सब मोदी जी ने किया। इसलिए यह कहना ही गलत है। कांग्रेस केवल लोगों को बांट कर सत्ता में आना चाहती है, कभी जाति के नाम पर, कभी क्षेत्र के नाम पर तो कभी बाबा साहेब के नाम पर।
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को भी विपक्ष बड़ा मुद्दा बना रहा है?
यदि कांग्रेस के सांसद के पास साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये नकद मिलेंगे, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री के पास 65 करोड़ कैश मिलेगा, जमीन के बदले नौकरी देने के नाम पर कई लोगों की जमीन अपने परिवार के नाम कराई जाएगी, इसी प्रकार जेल से लेकर शराब मंत्री और मुख्यमंत्री किसी घोटाले में शामिल होंगे तो क्या सरकारी एजेंसियां उनके खिलाफ जांच नहीं करें?
मुझे केवल इतना कहना है कि चुनाव के नाम पर विपक्षी दल अपने गलत कामों पर पर्दा न डालें। जो कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने की बात करते थे और जो कभी सोनिया गांधी को गिरफ्तार करके दो घंटे पूछताछ करने की बात करते थे। जब उन्हीं अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आज कार्रवाई की जाती है तो वो छटपटाते हैं लेकिन कुर्सी के साथ चिपककर बैठ जाते हैं।
छिंदवाड़ा में भी आपने जनसभा की है, क्या लगता है इस सीट पर?
पहली बात, पिछली बार मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटें भाजपा ने जीती। एक सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस जीत गई।
लेकिन पिछले पांच वर्षों में छिंदवाड़ा के सांसद ने संसद में एक बार भी न किसी विधेयक पर चर्चा में भाग लिया, न कोई निजी विधेयक लेकर आए। न ही किसी बहस में हिस्सा लिया। ऐसा जनप्रतिनिधि किस काम का, जिन्होंने पांच वर्षों में लोकसभा में अपना खाता भी नहीं खोला।
जनता को ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं चाहिए जो ये कहे कि 12 दिन (चुनाव प्रचार के) मेहनत करो और पांच वर्ष मौज करो। जनता को उसका मददगार चाहिए।
उसकी संसद में मौजूदगी चाहिए ताकि वह अपने क्षेत्र की बात उठा सके। जिनके पास पहले से सबकुछ है उन्हें सांसद बनने की जरूरत भी नहीं है। न ही उनमें वह प्रतिबद्धता नजर आती है।
आपको लगता है कि इंडिया गठबंधन ने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया है?
बात यह है कि वह क्या चेहरा लेकर और क्या बात लेकर जनता के बीच जाएंगे? दुनिया को साफ नजर आता है कि चोला बदल लिया लेकिन चाल, चरित्र और चेहरा वही है। न इस गठबंधन के पास नेता है और न नीयत।
अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य कितना सफल हो पाएगा?
मैं आश्वस्त हूं कि पूरी तरह से सफल होगा। क्योंकि देश की जनता निरंतर विकास और स्थिरता चाहती है। जनता गरीबों का कल्याण चाहती है।
लोग चाहते हैं कि सेना सशक्त हो और सरहदें सुरक्षित हों। इसके लिए कौन? तुलना करके देखेंगे तो कांग्रेस के साठ वर्षों पर हमारे दस वर्ष बहुत भारी पड़ते हैं।
इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि जनता स्थिरता, सशक्त भारत और विकसित भारत के लिए मोदी जी को फिर सत्ता में लाएगी।
आप खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं, अपने क्षेत्र में कितना समय दे पा रहे हैं?
अपने क्षेत्र में बहुत कम समय अभी दे पा रहा हूं। मेरा ज्यादा समय अन्य क्षेत्रों में प्रचार में जा रहा है। लेकिन मेरा चुनाव हमीरपुर की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता लड़ते हैं।
मैंने चार चुनाव लड़े और चारों ही जीते। चौथा चुनाव लगभग चार लाख मतों से जीता। इस बार हमीरपुर की जनता ने तय किया कि यह चुनाव पांच लाख से अधिक मतों से जीता जाए।
आपके प्रदेश की मंडी सीट पर कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य को उतारा है। कहा जा रहा है कि इससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है?
कोई भी चुनाव को हम हल्के से नहीं लेते हैं। पूरी ताकत से लड़ते हैं। चुनाव कोई भी हो, चाहे लहर हो या न हो, हर चुनाव को हम अंतिम क्षण तक पूरी ताकत से लड़ते हैं जब तक वोटिंग पूरी नहीं हो जाए।
पिछले दो चुनावों में और इस चुनाव में क्या फर्क आप पाते हैं?
मुझे तो इतना ही लगता है कि 2014 में कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी। 2019 मोदी सरकार के कामकाज पर और 2024 में मोदी सरकार के नाम और काम पर लड़ा जा रहा है। नाम जो भारत का दुनिया में हुआ, काम जो देश में हुआ।
तीसरी बार सत्ता में आने को लेकर कितने आश्वस्त हैं ?
शत प्रतिशत
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर द्वारा कराए गए मुख्य कार्य
-हिमाचल प्रदेश देश के कई बड़े शहरों से रेल नेटवर्क से जुड़ा, वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हुई
-स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, एम्स की स्थापना की गई, हमीरपुर में मेडिकल कालेज खुला
-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एनआईटी, ट्रिपल आईटी, केंद्रीय विवि, केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना