सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- वार्ता 24 न्यूज ने शुक्रवार को जिले में पदस्थ एक शराबी अधिकारी का मामला प्रमुखता से उठाया था जिसके परिणाम स्वरूप शनिवार को राजधानी रायपुर से बीज निगम के डीजीएम. आर. के. कश्यप की अगुवाई में 5 अधिकारियों की एक टीम धमतरी के ग्राम कलारतराई स्थित बीज निगम के दफ्तर पहुंची।
राजधानी से आए अधिकारियों ने सबसे पहले गोदाम प्रभारी एच.एन. यादव का बयान लिया, पश्चात सभी हमालों का बयान दर्ज किया गया।
इसके साथ ही गोदाम के निरीक्षण के दौरान कुछ नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पाया गया, जिन्हें काम छोड़कर तत्काल वापस घर भेजने के निर्देश गोदाम के मुंशी यशवंत साहू को दिए।
कश्यप ने बताया कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट राजधानी के आला अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
इस दौरान प्रतिनिधि द्वारा गोदाम प्रभारी एच.एन. यादव से बात की गई जिस पर उन्होंने बताया कि पुराने हमाल किसी कारण से काम में नहीं आ पा रहे थे इस कारण नाबालिग बच्चों को मेरे द्वारा काम में रखा गया है, जिन्हें कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक दिया जा रहा है।
बता दें कि वह शराबी गोदाम प्रभारी उस वक्त भी शराब के नशे में था जब रायपुर से 5 अधिकारियों की टीम उसके कार्यालय अथवा गोदाम में जांच के लिए पहुंची थी।
बहरहाल सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट के आधार पर बीज निगम रायपुर के आला अधिकारियों द्वारा अपने स्तर की जांच की जाएगी जिसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, ऐसा रायपुर से आए अधिकारियों का कहना है।