कमजोर बाजार में भी एक छोटी कंपनी न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है।
कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 51.22 रुपये पर पहुंच गए हैं। न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर ने अब अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।
कंपनी ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर हर शेयर पर 2 बोनस शेयर निवेशकों को देगी।
कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। यह दूसरा मौका है, जब कंपनी बोनस शेयर दे रही है।
न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर ने इससे पहले जनवरी 2010 में भी 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।
6 महीने में शेयरों में आया 393% का तेज उछाल
न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर (Newtime Infrastructure) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 393 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर 2023 को 10.38 रुपये पर थे।
न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 12 अप्रैल 2024 को 51.24 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 327 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2023 को 11.99 रुपये पर थे, जो कि अब 51 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
5 दिन में 20% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले 5 दिन में 20 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2024 को 42.63 रुपये पर थे, जो कि 12 अप्रैल 2024 को बढ़कर 51.24 रुपये पर पहुंच गए हैं।
वहीं, इस साल अब तक न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 53 पर्सेंट का तगड़ा उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 33.59 रुपये पर थे, जो कि अब 51.24 रुपये पर पहुंच गए हैं।
कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 51.24 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8.77 रुपये है। न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप करीब 872 करोड़ रुपये है।