एमसीएक्स पर पहली बार सोना 72500 और चांदी 84000 के पार…

सोने-चांदी की उड़ान थमने का नाम नहीं ले रही।

जैसे-जैसे शादियों का सीजन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सोना-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। आज एमसीएक्स पर पहली बार सोना 72500 के पार पहुंच गया और चांदी भी इतिहास रचते हुए 84000 के लेवल को भी क्रॉस कर गई।

सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास सोना 72421 और चांदी 83879 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। दोनों बहुमूल्य धातुओं में एक फीसद से अधिक की तेजी थी।

सर्राफा मार्केट में क्या रहेगा भाव

सर्राफा मार्केट के लिए शनिवार और रविवार को छोड़ आईबीजेए हर दिन दोपहर 12 बजे के बाद सोने-चांदी का रेट जारी करता है।

ये रेट भी एमसीएक्स पर चल रहे लेटेस्ट रेट के आसपास ही रहते हैं। यानी आज सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी की युगलबंदी फिर एक नया इतिहास रचेगी।

गुरुवार को ईद की छुट्टी की वजह से एमसीएक्स बंद था और आईबीजेए ने भी कोई रेट जारी नहीं किया। बुधवार को सर्राफा बाजारों में सोना 72048 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। यह इसका नया ऑल टाइम हाई था।

इसके बाद शाम को थोड़ा नरम होकर 71823 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 82468 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली और 82343 रुपये पर बंद हुई।

कैसे तय होता है सोने का रेट

चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है। सोने की अधिकांश आवश्यकता आयात और स्थानीय स्तर पर घरेलू सर्राफा के माध्यम से पूरी की जाती है।

इसलिए अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अलावा, जो डॉलर में होती है, आयात शुल्क और अन्य कर घरेलू सोने की दरें निर्धारित करने में भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap