बिल्ली को बचाने के लिए एक ही परिवार के 6 लोग बायोगैस चेंबर में कूद गए।
हृदय विदारक घटना में पांच लोगों की जान चली गई। पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में एक जान बचा ली गई।
जो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने कुएं में छलांग क्यों लगाई।
घटना महाराष्ट्र के अहमदनगर इलाके की बताई जा रही है। यह सनसनीखेज घटना मंगलवार शाम चार बजे नेवासा तालुका के वकाडी इलाके में हुई।
एक बिल्ली जो किसी वजह से बायोगैस चेंबर में गिर गई थी, उसे बचाने के लिए एक-के बाद बाद परिवार के 6 लोग कूद गए। इसके बाद उनका चेंबर में दम घुटने लगा। हाय-तौबा मचने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने जब मौके पर पहुंची तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में माणिक गोविंद काले, संदीप माणिक काले, बब्लू अनिल काले, अनिल बापुराव काले, बाबासाहेब गायकवाड़ थे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम को चार से पांच घंटे का वक्त लगा। जिस पर लोगों ने आक्रोश भी जाहिर किया।