इस बार चैत्र नवरात्रि में शुभ कार्यों में अड़ंगा, इस वजह से 13 के बाद शुरू कर पाएंगे शुभ काम…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

इस बार नवरात्रि पर खरमास का साया रहेगा। दरअसल इस बार नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। दरअसल 9 अप्रैल को भी खरमास रहेंगे और सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद 13 अप्रैल तक खरमास रहेंगे।

आपको बता दें कि खरमास में किसी भी शुभ कार्य की मनाही होती है, इसलिए शुभ मुहूर्तों खासकर शुभ कार्य शुरू करने के लिए समय ठीक नहीं है।

14 अप्रैल को जब सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे, तब से खरमास समाप्त हो जाएंगे और शुभ कार्य बी किए जा सकते हैं। लेकिन इसके बावदूत नवरात्रि में कई शुभ संयोग बन रहे हैं, लेकिन मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन आदि नहीं होंगे। 

चैती नवरात्र नौ अप्रैल से आरंभ होगी। चैत्र माह की प्रतिपदा से लेकर नवमी तक माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होगी। इस दौरान दुर्गा पूजा, चैती छठ और भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी मनायी जाएगी।

जबकि इसी दौरान सतुआन और हनुमान ध्वज स्थापना जैसे पर्व भी मनाए जाएंगे।

कब खत्म होंगे खरमास
इस बार 14 मार्च से खरमास शुरु हो गई है। इसका समापन 13 अप्रैल को होगा। इस दिन सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

इसी के साथ खरमास की अवधि समाप्त होगी। चैती नवरात्र के दौरान चैती नवरात्र के आरंभ से लेकर 13 अप्रैल तक खरमास होगा। इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं होंगे।

चैती नवरात्रि के दौरान पर्व त्योहार

नौ अप्रैल शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा आरंभ, कलश स्थापना

12 अप्रैल चैती छठ की नहाय खाय अनुष्ठान

13 अप्रैल खरना, सतुआन

14 अप्रैल सायंकालीन अर्घ्य

15 अप्रैल प्रात:कालीन अर्घ्य

17 अप्रैल महानवमी, रामनवमी, कन्यापूजन,

18 अप्रैल देवी विसर्जन, रामनवमी व्रत पारणं

13 अप्रैल को होगा खरमास की समाप्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap