हिंदी पट्टी के अहम राज्यों में से एक बिहार में लंबे समय से चली आ रहीं सीट शेयरिंग की अटकलों पर विराम लग गया।
सत्तारूढ़ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी 17 और जनता दल यूनाइटेड 16 पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुई है। खबर है कि घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की भी अहम बैठक होने जा रही है।
महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी (MVA) जल्द ही सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार कर सकती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने ऐसे संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा कि दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। एमवीए में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।